जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक 7 एवं जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 बोड़ला से पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित , जोगी कांग्रेस ने पटेल समाज से प्रतिभा बिहारी पटेल मिनमिनिया मैदान ने दावेदारी पेश किया
जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक 7 एवं जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 बोड़ला से पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित , जोगी कांग्रेस ने पटेल समाज से प्रतिभा बिहारी पटेल मिनमिनिया मैदान ने दावेदारी पेश किया
जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक 7 एवं जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 बोड़ला से पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित , जोगी कांग्रेस ने पटेल समाज से प्रतिभा बिहारी पटेल मिनमिनिया मैदान ने दावेदारी पेश किया
दावेदारी से आम जनता एवं जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर
कवर्धा। जिला पंचायत आरक्षण सूची जारी होने के बाद क्षेत्र क्रमांक 07 एवं जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 बोड़ला से पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुआ हो है। इस क्षेत्र में युवा और जोश से भरपूर जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ बिहारी पटेल की धर्मपत्नी प्रतिभा बिहारी पटेल ने अपनी दावेदारी ठोक दी है।प्रतिभा बिहारी पटेल मिनमिनिया मैदान से है। वह अपने मजबूत जनसंपर्क और विकास कार्यों की प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं।
प्रतिभा बिहारी पटेल ने क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि वह जनता की समस्याओं को दूर करने और इलाके के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उनका मानना है कि सही नेतृत्व और मेहनत से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बदलाव लाया जा सकता है।
क्षेत्र क्रमांक 07 के अंतर्गत आने वाले ग्राम मंडलाटोला, जैताटोला, रघुपारा, मोतिनपुर, लाटा, राजानवागांव, भालूचूवा, तिलईभाट, बिसनपूरा, घोंघा, खैरबना, प्रभाटोला और खैरबनाखुर्द सहित जिलापंचायत क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओ मे प्रतिभाबिहारी पटेल की उम्मीदवारी को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों में उनके समर्थन की लहर है।
जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र जिला, जनपद से दावेदारों की दावेदारी आ रही है पार्टी संगठन तय करेगा किन्हे मौका देना है।