छत्तीसगढ़

बीएसपीकर्मी के सविता ने जीता मिसेज इंडिया अर्थ का खिताब

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की कार्मिक श्रीमती के सविता ने क्लासिक वर्ग में मिसेस इंडिया अर्थ का खिताब जीतकर संयंत्र को गौरवान्वित किया है। विदित हो कि एस एस फाउंडेशन द्वारा सौंदर्य प्रतियोगिता के तहत मिस्टर, मिस और मिसेस इंडिया इंटरनेशनल 2022 का आयोजन गोवा में किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों केे प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इसमें संयंत्रकर्मी श्रीमती के सविता ने अपना जलवा बिखेरते हुए क्लासिक वर्ग में मिसेस इंडिया अर्थ पर अपना कब्जा जमाया। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप डॉ सारिका शाह, प्राची सोनी, प्रियंका मिना रही।

Related Articles

Back to top button