छत्तीसगढ़

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्री सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी

*ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्री सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर – 08 जनवरी 2025
रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वर्ष 2025 में यात्री संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत यात्री सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर को मुख्यालय से विशेष निर्देश दिए गए हैं। वर्ष 2024 में महत्वपूर्ण स्टेशनों पर हुए यात्री संबंधित अपराधों का विश्लेषण कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए तीनों मंडलों में स्पेशल टास्क टीम बनाई गई है। साथ ही, प्रत्येक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट स्तर पर टीम और अपराध गुप्तचर शाखाओं को भी सक्रिय किया गया है।

इस अभियान के तहत बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और गोंदिया जैसे बड़े स्टेशनों पर पिछले एक सप्ताह में यात्रियों से जुड़े अपराधों में शामिल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी मुख्य रूप से मोबाइल चोरी और पाकेटमारी जैसे अपराधों में लिप्त पाए गए। सभी आरोपियों को शासकीय रेलवे पुलिस को आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।

यह अभियान यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार जारी रहेगा।
******

Related Articles

Back to top button