Pati-Patni Hungama Video : पत्नी के हत्थे चढ़ा सीएम राइज स्कूल का बाबू.. सरेआम कर दी जमकर पिटाई, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
सिवनी। Pati-Patni Hungama Video : एमपी के जिले सिवनी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां घँसौर जनपद पंचायत परिसर में एक-दूसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। बताया जा रहा है भरण-पोषण भत्ता न देने पर अलग रह रही पत्नी ने पति की सरेआम पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है महिला का पति अनिल उइके सीएम राइस स्कूल में बाबू के पद में पदस्थ है। पत्नी पति की शराब पीने की आदत से तंग आकर पति से कई सालों से अलग रह रही है। पति पत्नी का डाइवोर्स केस कोर्ट में चल रहा है। और कोर्ट ने पति को पत्नी और उसके बच्चो के जीवन यापन के लिए भरण पोषण भत्ता देने के आदेश दिये है।
विगत कुछ महीनों से पति पत्नी को भत्ता नही दे रहा था। और भत्ता की रकम देने में आना कानी कर रहा था। जिस को लेकर पत्नी ने पति को सरेआम पकड़ लिया और विवाद और मारपीट की। वही जनपद के कर्मचारियों ने समझाइस देकर पति पत्नी का हंगामा और विवाद शांत कराया।