Uncategorized

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : केस जीतने के लिए संजय ने किया कुछ ऐसा, अभिरा हुई हैरान, पोद्दार परिवार को सुना दी खरी खोटी..

Abhira Armaan, Source : rohitpurohit08 instagram

YRKKH Written Update 7 January 2025: स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। पिछले एपिसोड में शो में दिखाया गया अरमान के मना करने के बाद भी अभिरा ने अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी सास विद्या के खिलाफ केस दर्ज करवा देती हैंऔर, अपने भाई अभीर की तरफ से विद्या के खिलाफ केस लड़ती हैं।

 

Read More : Bigg Boss 18 Chahat Pandey : चाहत की मां को दिया हुआ चैलेंज इस शख्स ने किया पूरा, एक्ट्रेस के बॉयफ्रैंड की तस्वीर की रिवील..

 

वहीं रूही अभिरा को फोन करके बताती हैं कि उनके घर में सब कोर्ट में झूठ बोलने का प्लान बना रहे है की विद्या उस समय कार में नहीं थी वह तो अपने परिवार के साथ थी, तो भला वह कैसे एक्सीडेंट कर सकती है और साथ ही अभिरा से कहती है कि तुम भी इनके झूठ का जवाब झूठ से देने के लिए तैयार रहना है।

 

अभिरा ने सुनाई खरी-खोटी

अरमान कोर्ट में अपनी मां की तरफ से केस लड़ने जाता है। लेकिन संजय उसे नशे की गोली खिला देता हैं। जिसके बाद अरमान कोर्ट नही पहु्ंच पाता और फिर संजय विद्या की तरफ से केस लड़ता हैं, फिर सारा पोद्दार परिवार झूठ बोलता है और संजय अभीर को दिमागी रूप से बीमार बताते है, और वो कोर्ट में झूठी रिपोर्ट दिखाकर अभीर को मानसिक रुप से अनस्टेबल बताते हैं। अभीरा को लगता इसमें अरमान भी शामिल हैं, जिससे वो दुखी हो जाती हैं और अरमान से कहती हैं , मेरे भाई ने इस एक्सीडेंट में अपने पैर खो चुका हैं। उसकी जिदंगी तो वैसे खराब हो गई हैं, और तुम लोगो ने उसे मानसिक रुप से बीमार बता दिया। और अभिरा ने अरमान को दिया अपना लकी चैंप वापस ले लेती हैं। और फिर अरमान संजय से सवाल करता हैं कि मुझे नशीली दवा क्यो पिलाई तब अरमान कहता क्योकि तुम ये नही कर पाते।

 

अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा…?

आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अरमान अपनी मां को बचाने की कोशिश में जुटे दिखाई देंगें वहीं अभिरा ने सबूत और गवाह पेश किए, जिससे अभिरा का पलडा भारी हो जाता हैं। और फिर विद्या को कटघरे में बुलाया जाता हैं और वो बेहद घबरा जाती हैं। वकील के बार-बार सवाल करने पर विद्या सच बता देती हैं। विद्या बहुत घबराती है वो गिल्ट भी महसूस कर रही थी साथ ही अभिरा से कहती मुझे माफ कर दो। मैंने ये जानबूझ कर नही किया। फिर पुलिस विद्या को हिरासत में ले लेती हैं जिससे विद्या अपना आपा खोने लगती हैं और मीडिया वालो को सामने देख बेहोश हो जाएगी।

 

अभिरा-अरमान के बीच तकरार

आपको बता दें आगे देखने को मिलेगा कोर्ट विद्या को 10 साल की सजा सुना देता है। जिससे विद्या घबरा जाती हैं और अरमान से कहती हैं तूने कहा था। तू मुझे बचाएगा। फिर मीडिया को देख विद्या घबरा कर बेहोश हो जाती हैं। अभिरा विद्या के बेहोश होने पर पानी लाती हैं। लेकिन अरमान कहते चली जाओ यहां से आज मेरी मां की ऐसी हालत तुम्हारे वजह से हुई हैं। अभिरा को भी विद्या की हालत देख अच्छा नहीं लगता हैं। अरमान और विद्या एक-दूसरे से अलग हो जाएंगें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button