Uncategorized

Bigg Boss 18 Chahat Pandey : चाहत की मां को दिया हुआ चैलेंज इस शख्स ने किया पूरा, एक्ट्रेस के बॉयफ्रैंड की तस्वीर की रिवील…

Chahat Pandey, Source : Chahat Pandey instagram

Bigg Boss 18 Chahat Pandey : बिग बॉस 18 कलर्स का फेमस रियलिटी शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर है चाहत पांडे खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। चाहत के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर कई कयास लगाए जा रहे हैं और कुछ दिनों पहले घर में फैमिली वीक शुरु हुआ था। इस दौरान चाहत पांडे की मां भी आई थी। मां ने दावा किया था उनका आजतक कोई बॉयफ्रेंड नहीं रहा है। चाहत बहुत संस्कारी लड़की हैं।

 

Read More : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : ‘गुम है किसी के प्यार में’ आया ट्विस्ट.. इस एक्टर ने शो को कहा अलविदा, अब होगी इन नए लीड एक्टर की एंट्री

 

आपको बता दें चाहत पांडे की मां जब बिग बॉस हाउस पहुंची तो अविनाश को काफी खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि चाहत बहुत संस्कारी लड़की हैं। अविनाश कहती हैं तुम जैसे लड़के उसे बिल्कुल नहीं पसंद और चाहत इतनी सीधी हैं। मैं उसे अंधे से शादी करने को कहूं तो आंख बंद करके शादी कर लेगी। साथ ही कहा की चाहत का आज तक कोई बॉयफ्रैंड नहीं रहा हैं।
साथ ही एक इंटरव्यू में चाहत पांडे की मां ने मेकर्स को चुनौती देती हैं कि अगर उन्होंने कोई लड़का ढूंढ लिया जो खुद को चाहत का बॉयफ्रेंड कहे तो वो 21 लाख रुपये दे देंगी।

 

तभी से आए दिन सोशल मीडिया में चाहत के नई-नई विडियो और फोटो सामने आती रहती हैं इसी बीच एक वीडियो सामने आ रहा है जो कि आपको हैरान कर देगा। वीडियो में चाहत पांडे एक लड़के के साथ लगातार कोजी हो रही हैं और वो उनको गोद में उठा रहा है। चाहत लगातार हंस रही हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए यूजर ने लिखा है, अगर चाहत इतनी मॉडर्न है तो बिग बॉस में संस्कारी होने का ढोंग क्यों करती है।

 

KRK ने एक्स पर चाहत के बॉटफ्रैंड की फोटो की शेयर

बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद यानी केआरके ने एक्स यानी ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की हैं जिसमें चाहत पांडे एक लड़के के साथ बहुत क्लोज खड़ी दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें केआरके ने चाहत की मां का चैलेंज को पूरा करने का दावा किया है। उन्होने इस पोस्ट की कैप्शन में लिखा जब से चाहत पांडे की मां ने बेटी के बॉयफ्रैंड को ढूंढ निकालने का चैलेंज दिया है तब से मैं उसे खोजने में बिग बॉस की मदद कर रहा हूं। केआरके ने इस पोस्ट में कलर्स और बिग बॉस टीवी चैनल को भी टैग किया।

 

वायरल वीडियो और केआरके की पोस्ट सामने आने पर यूजर्स के रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो और केआरके की पोस्ट में लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं एक ने लिखा है, तो क्या आपको लगता है कि वह साड़ी पहनकर तैरेंगी? बकवास व्यवस्थापक। एक ने लिखा,’ये चाहत का भाई है।’ एक ने लिखा, ‘ये वीडियो चाहत की माता जी को भेजो।’ एक ने लिखा, ”मैं तो चाहत का पूरा सपोर्टर हूं।”उसमें से एक ने केआरके की पोस्ट पर लिखा 21 लाख आपके हुए.. इस तरह से लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और कई तरह की बातें कर रहे हैं। फिलहाल आप देखिए चाहत पांडे का ये वीडियो जो कि आग की तरह वायरल हो रहा है..

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button