Anupama Written Update 8 January 2025 : राही-माही के बीच बढ़ने लगीं दूरियां.. राही का प्यार चढ़ेगा परवान, सस्पेंस से भरा होगा अगल एपिसोड
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/Anupama-1-1-h9pC18-780x470.jpeg)
Anupama Written Update 8 January 2025 : स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। शो में पिछले एपिसोड में देखने को मिला प्रेम और राही एक-दूसरे से इजहार करते हैं। जिसे पूरा परिवार देख लेता हैं। सभी को पता चल जाता हैं कि राही और प्रेम एक- दूसरे से प्यार करते है।
आपको बता दें ये सब जानने के बाद अनुपमा माही और प्रेम की सगाई कैंसिल कर देती हैं। माही का दिल टूट जाता हैं और वो अपना आपा खो देत और अनुपमा से कहती हैं मेरा कोई नहीं हैं। मैं आपकी बेटी नहीं हूं। इसलिए आप अपनी बेटी राही की खुशी बस दिखाई दे रही हैं। मेरी किसी को परवाह नहीं है और रोते हुए वहां से चली जाती है।
अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे
आप आने वाले एपिसोड में माही और रही के बीच दूरियां देखने को मिलेगी। माही सगाई टूटने से बहुत दुखी रहती हैं। वो अनुपमा और राही से बात भी नही करती हैं। इससे राही परेशान हो जाती हैं। और अनुपमा से कहती हैं मैंने सही नही किया मेरी वजह से माही का दिल दुखा हैं। तभी दादाजी राही को माही के जिंदगी में किसी को ले आने कि बात कहते हैं। और राही की दादी अनुपमा से कहती हैं कि जल्द से जल्द राही और प्रेम की शादी करवा दो नही क्या पता प्रेम राही को भी छोड़कर किसी तीसरी लड़की के प्यार में पड़ जाए लेकिन अनुपमा कहती हैं कि पहले वो दोनों एक-दूसरे को और जान लें फिर शादी कर देंगे।
तभी वहां प्रेम आ जाता हैं और अनुपमा से कहता हैं मैं भी तब तक शादी नही करुंगा, जब तक मैं अपने पैरों में खड़ा नही हो जाता। इसे सुनकर अनुपमा बेहद खुश हो जाती हैं। साथ ही अनुपमा की सास अपने पति से फिर से शादी की बात करती हैं तो वो हंसते हुए कहते हैं हम फिर से शादी कर लेते हैं। हनीमून में भी ले चलूंगा।
राही का प्यार चढ़ेगा परवान
आपको आगे राही और प्रेम के बीच रोमांस देखने को मिलेंगा वही माही दिखाएंगी कि वो अब ठीक हैं परंतु मन ही मन राही से बहुत नफरत करने लगेंगी और प्रेम को पाने के लिए राही और प्रेम को अलग करने के लिए चाले चलेंगी।