पवन साहू उत्कृष्ठ प्रधानाध्यापक सम्मान से सम्मानित किये गये

RajeevGupta@sabkasandesh.com
कोंडागांव । लोक शिक्षा संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार जिला कार्यालय द्वारा सामुदायिक भवन कोंडागांव में मुख्य अतिथि माननीय देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत, विशिष्ट अतिथि माननीय शिशिर श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि, बुधराम नेताम, तरुण गोलछा, कलेक्टर नीलकंठ टेकाम, श्रीमती नूपुर राशि पन्ना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, राजेश मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी, निर्मल शार्दुल नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण एवं उत्कृष्ट प्रधान अध्यापक चयन समिति, नीलकंठ शार्दुल जिला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन, एमआर कश्यप खंड शिक्षा अधिकारी, अवधेश पांडे खंड स्रोत समन्वयक, कंवलसाय मरकाम सहायक परियोजना अधिकारी, सियाराम नेताम, रूप सिंह सलाम, शिव लाल शर्मा, महेंद्र पांडे, राम लाल नेताम, परमजीत संघे, बी एस गौतम, आरके जैन राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक, श्रीमती मधु तिवारी, श्रीमती दंतेश्वरी नायडू एवं जिले के समस्त बीईओ, बीआरसी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मां सरस्वती एवं हमारे देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत पवन कुमार साहू शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़ेबेंद्री को कोंडागांव विकासखंड के उत्कृष्ट प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला के रूप में मुख्य अतिथि देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत के कर कमलों से श्रीफल, साल, 1000 नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि पवन कुमार साहू द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सामुदायिक सहभागिता के अन्य कार्य करवाएं जैसे 74 मीटर लंबी बाउंड्री वाल का निर्माण, रंगमंच का निर्माण, 40 ट्रैक्टर मिट्टी से मैदान समतलीकरण, 10 ट्रैक्टर मिट्टी से जर्जर कुआं का समतलीकरण, किचन शेड निर्माण, पौधारोपण एवं पौधों का सुरक्षा घेरा, बागवानी, पेयजल एवं पौधों की सिंचाई हेतु 1 एचपी का मोटर लगाना, जनहित के लिए पंचायत के माध्यम से स्कूल खेत पर तालाब निर्माण, विद्यालय में बेस ड्रम उपलब्ध करवाना, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं सभी प्रकार के जयंती एवं पर्व विद्यालय में मनाया जाना आदि मुख्य है।
पवन कुमार साहू को उत्कृष्ठ प्रधानाध्यापक सम्मान से सम्मानित करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अवधेश पांडे, नीलकंठ शार्दुल, श्री निर्मल शार्दुल, गिरीश केसकर, बिरस प्रसाद साहू, बसंत कुमार साहू, महेंद्र जैन, मदन कुमार सोनेवरा, उमेश भारती, सुखदेव भारद्वाज, श्रीमती मधु तिवारी, बृजेश तिवारी, श्रीमती दंतेश्वरी नायडु एवम इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।