Earthquake Today: भूकंप के झटके से मची तबाही, अब तक 32 लोगों की मौत, कई लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/bhukamb-TZyavf-780x470.jpeg)
तिब्बत: Earthquake Today नेपाल में आए भूकंप की वजह से तिब्बत समेत भारत के कई राज्यों में झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार की सुबह आई भूकंप से धरती कांप उठी है। नेपाल सीमा के पास तिब्बत में रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत की खबर है। जबकि दर्जनों लोगों की घायल होने की सूचना है।
Read More: मंगलवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, संकटमोचन हनुमान की बरसेगी विशेष कृपा
Earthquake Today मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 6:35 बजे महसूस किए गए। इस भूकंप का असर भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी पर था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
आपको बता दें कि भूकंप के चलते तिब्बत को जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई इमारतों समेत इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। फिलहाल क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेश चलाया जा रहा है।
डेढ़ घंटे में छठा भूकंप, चीन का ज़िज़ांग प्रांत बना केंद्र
चीन के ज़िज़ांग प्रांत में डेढ़ घंटे के अंदर भूकंप के छह झटके महसूस किए गए हैं। पहले भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई, जिसके बाद धरती लगातार डोलती रही। पहले एक घंटे में पांच भूकंप आए, और अब छठे भूकंप के झटके भी महसूस किए गए हैं।
तिब्बत-नेपाल सीमा क्षेत्र में भूकंप से नुकसान, अब तक 32 लोगों के मौत की खबर#earthquake
— IBC24 News (@IBC24News) January 7, 2025
FAQ:
नेपाल में आज आए भूकंप की तीव्रता कितनी थी?
नेपाल में मंगलवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई थी।
भूकंप के झटके किस-किस स्थान पर महसूस हुए?
भूकंप के झटके नेपाल के अलावा भारत के कुछ हिस्सों और तिब्बत में भी महसूस किए गए हैं।
नेपाल में भूकंप से कितने लोगों की मौत हुई है?
नेपाल में भूकंप से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
भूकंप के बाद तिब्बत और नेपाल में स्थिति क्या है?
तिब्बत में भूकंप से भारी नुकसान हुआ है, कई इमारतें और इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
क्या चीन के ज़िज़ांग प्रांत में भी भूकंप के झटके महसूस हुए?
हां, चीन के ज़िज़ांग प्रांत में डेढ़ घंटे के भीतर छह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनमें पहले की तीव्रता 7.1 थी।