Uncategorized

Mahakumbh 2025 Live Updates: जमीन के साथ-साथ पानी में भी दौड़ लगाएंगे ये घोड़े, महाकुंभ की सुरक्षा में लगे ढाई करोड़ के हॉर्स पावर

Mahakumbh 2025 Live Updates

प्रयागराज: Mahakumbh 2025 इस साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस कुंभ मेले में शामिल होने के लिए देश विदेश से लाखों करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यहां खास इंतजाम किया है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही उत्तम नस्ल के घोड़े मंगाए गए हैं। इसमें इंग्लैंड और अमेरिकी नस्ल के घोड़े भी शामिल हैं।

Read More: मंगलवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, संकटमोचन हनुमान की बरसेगी विशेष कृपा 

Mahakumbh 2025 महाकुंभ की सुरक्षा में हॉर्स पावर

महाकुंभ की सुरक्षा में हॉर्स पावर यानी अश्व-शक्ति लगी है। ये घोड़े आम नहीं हैं बल्कि ये वेल ट्रेंड हैं। ये एक इशारों पर कदमताल करते हुए रास्ता बनाते हैं। इतना ही नहीं ये जमीन के साथ-साथ पानी में भी दौड़ लगा सकते हैं। मेले में क्राउड कंट्रोल के लिए यूपी की ट्रेंड माउंटेड पुलिस इन घोड़ों के साथ तैनात है। 130 घोड़ों के साथ जवान अलग-अलग ग्रुप में पेट्रोलिंग पर निकलते हैं।

Read More: Aaj ka Rashifal: आज चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, खुलेंगे तरक्की के द्वार, पैसों की होगी बंपर बारिश 

आपको बता दें कि महाकुंभ के मद्देनजर तमाम विदेशी नस्ल के घोड़े मंगाए गए हैं। इन घोड़े को भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रेंड किया जा रहा है। मेले में ड्यूटी के दौरान घोड़ों की डाइट, उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए चिकित्सक भी तैनात किए गए हैं। घोड़ों को प्रशिक्षण देने के क्रम में रोजाना उन्हें महाकुंभ मेला क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों से परिचित कराया जा रहा है। घुड़सवार पुलिस रोज सुबह-शाम मेला क्षेत्र में गश्त करती है। महाकुंभ मेले में 130 घोड़े तैनात किए जाने हैं, जिनमें अब तक 107 घोड़े आ चुके हैं। साथ ही 165 घुड़सवार पुलिस को तैनात किया गया है।

FAQ:

महाकुंभ 2025 का आयोजन कहां होगा?

महाकुंभ 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होगा।

महाकुंभ में सुरक्षा के लिए क्या विशेष इंतजाम किए गए हैं?

महाकुंभ की सुरक्षा में 130 ट्रेंड घोड़े तैनात किए गए हैं, जिनमें विदेशी नस्ल के घोड़े भी शामिल हैं। इसके अलावा, घुड़सवार पुलिस के 165 जवान भी तैनात किए गए हैं।

महाकुंभ 2025 में घोड़े कैसे सुरक्षा कार्य में मदद करेंगे?

ये घोड़े क्राउड कंट्रोल में मदद करेंगे। ये प्रशिक्षित हैं और एक इशारे पर कदमताल करते हुए रास्ता बना सकते हैं, साथ ही जमीन और पानी में दौड़ भी सकते हैं।

महाकुंभ के दौरान घोड़ों की देखभाल कैसे की जाएगी?

घोड़ों की डाइट और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए चिकित्सक भी तैनात किए गए हैं और घोड़ों को महाकुंभ मेला क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों से परिचित कराया जा रहा है।

महाकुंभ 2025 में कुल कितने घोड़े तैनात किए जाएंगे?

महाकुंभ 2025 में कुल 130 घोड़े तैनात किए जाएंगे, जिनमें से अब तक 107 घोड़े आ चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

Related Articles

Back to top button