छत्तीसगढ़

ग्राम भरारी तखतपुर ब्लाक के दैहान सरकारी मैदान, हवाई अड्डा में ग्राम सरपंच रामनरेश संतोषी वस्त्रकार द्वारा व्यक्तिगत आर्थिक लाभ लेकर जबरदस्ती पूर्वक कुकरी चारा (बदबूदार अपशिष्ट) गिरवाया कर व्यापार किया जा रहा है। : मनोज साहू भरारी भाजपा कार्यकर्ता

ग्राम भरारी तखतपुर ब्लाक के दैहान सरकारी मैदान, हवाई अड्डा में ग्राम सरपंच रामनरेश संतोषी वस्त्रकार द्वारा व्यक्तिगत आर्थिक लाभ लेकर जबरदस्ती पूर्वक कुकरी चारा (बदबूदार अपशिष्ट) गिरवाया कर व्यापार किया जा रहा है। : मनोज साहू भरारी भाजपा कार्यकर्ता।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
तखतपुर ब्लाक ग्राम पंचायत भरारी के दैहान सरकारी मैदान (प्राचीन हवाई अड्डा) में सरपंच ग्राम पंचायत भरारी द्वारा व्यक्तिगत आर्थिक लाभ लेकर जबरदस्ती पूर्वक कुकरी चारा (बदबूदार अपशिष्ट) गिरवाया जा रहा है, जिसके बदबू से मोरा गांव परेशान है, महमारी फैलने की संभवाना बना हुआ है । जिससे गांव वाले आहात व तरसत है ।।
🌳 जो आज से दस साल पहले समस्त ग्राम वासीओ द्वारा बदबू और स्वस्थ्य करणों से विरोध कर ने पर कलेक्टर म श्रीराम सिह. ठाकुर बिलासपुर कलेक्टर स्वयं भरारी मे उपस्थित होकर बंद करने आदेशित किये थे । इसके बावजूद भी कलेक्टर के आदेश को अवमानना, नजरंदाज कर ग्राम पंचायत भरारी सरपंच रामनरेश संतोषी वस्त्रकार द्वारा मनमानी करते हुए दबंगई से बल पूर्वक अपशिष्ट दम्प करने और सरकारी जमीन पे सुकाने परमिशन आपसी लेनदेन के आधार पर दे दिया गया है, जिससे समस्त ग्रामवासी गुस्से में व आक्रोशित है ।

ग्राम के नागरिको द्वारा मना करने पर अपशिष्ट गिराने वालो ने बताया की ये सब आपके सरपंच के आदेशनुसार गिराया जा रहा है।
उक्त मौके पर राजू साहू, मनोज साहू भाजपा कार्यकर्ता, अश्वनी भास्कर, कृष्णा उजागर, रामविलास उजागर, मुकेश वस्त्रकार, राधे कैवर्त, देवचरण साहू, बलदेव उजागर, आदि सैकड़ों ग्रामवासीयो ने उक्त मौके पर विरोध जताया। अजय उजागर उमेश वस्त्रकार मालिक राम साहू सीताराम साहू सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित।

Related Articles

Back to top button