छत्तीसगढ़

नगर पंचायत साजा के अंतर्गत सभी वार्डो में डस्टबिन वितरण कार्यक्रम की शुरुवात नगर पंचायत अध्यक्ष शालिनी मनोज जायसवाल द्वारा की गई।

साजा – नगर पंचायत साजा के अंतर्गत सभी वार्डो में डस्टबिन वितरण कार्यक्रम की शुरुवात नगर पंचायत अध्यक्ष शालिनी मनोज जायसवाल द्वारा की गई। जिसमें नगर के विभिन्न वार्डों में लोगों के बीच जाकर नये वर्ष की बधाई देते हुवे सभी से मुलाक़ात कर साजा को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिये सबसे सहयोग की अपील की। साथ ही कहा कि हमने हर संभव जनता के जरूरत के कार्य साजा के लिये किये हैं, जिसका असर आप सभी के प्रेम व आशीर्वाद के रूप मे मिलता आया हैं। साथ ही नपं अध्यक्षा शालिनी मनोज जायसवाल द्वारा नगर के मितानिन दीदीयों का भी सम्मान कर उनके लगातार मिल रहें सहयोग के लिये उनका धन्यवाद किया। उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत साजा उपाध्यक्ष युगेश्वर सोनी, पार्षदगण अवधेश गोयल, संतोष यादव, नरेंद्र यादव, राजेश ठाकुर, पुष्पा सिन्हा, खेमेश्वरी साहू, जनार्दन ठाकुर, कृपा साहू, दिनेश वर्मा, रोहित वर्मा, राजू वर्मा, मनीष वर्मा, रामरतन मंडावी, रामाधार गोयल, शांता निर्मलकर, जीतेन्द्र जैन, विप्लव गौरहा, सुशील निर्मलकर, शरीफ खान, जगदीश साहू, हुकुम वर्मा, प्रकाश यादव, सियाराम साहू, संजय यादव, तुलसी साहू, कमलेश यादव, टूकेश देशमुख, थानेश्वर साहू, भुजल मिश्रा, मोंटी निर्मलकर, नगर पंचायत के कर्मचारीगण, सपना चौबे व मितानिन दीदीयां, नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button