छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले से लेकर मध्यप्रदेश की अमरकंटक तक बोल-बंम और हर-हर महादेव का होने लगा गुंजायमान

कबीरधाम जिले से लेकर मध्यप्रदेश की अमरकंटक तक बोल-बंम और हर-हर महादेव का होने लगा गुंजायमान

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर कावड़ियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य की दृष्टि से 15 से अधिक स्थानों पर स्वास्थ्य अमला की लगाई गई ड्यूटी

कवर्धा, 25 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से लेकर मध्यप्रदेश की अमरकंटक तक बोल-बंम और हर-हर महादेव का गुंजायमान होने लगा है। ऐसी ही नजारा पड़ोंसी जिले बेमेतरा, मुंगेली और राजानांदगांव के सरहदी क्षेत्रों से आने वाले पदयात्रियों और कांवड़ियो में उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर कावड़ियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य की दृष्टि से 15 से अधिक स्थानों पर चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य अमलों की ड्यूटी लगाई गई है।
कबीरधाम जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हनुमंतखोल के पास कांवड़ियो के उपचार की बेहतर व्यवस्था कराई जा रही है। यहां चिकित्सक से लेकर स्टॉप नर्स और ड्रेसर्स कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मां संतोषी बोल बंम समिति के सदस्यों ने अमरकंटक से पहाड़ी और पथरिली जंगलों की रास्तों से कबीरधाम जिले के हनुमंत खोल में प्रवेश किया। हनुमंत खोल में मुस्तैद स्वास्थ्य अमला ने कांवडियों पदयात्रियों का बीपी, सुगर, सहित समान्य जांच, मरहम-पट्टी कर उपचार किया।
जिला बोल बंम समन्वय समिति के सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री दौवा गुप्ता, श्री निशांत झा श्री सुधीर केशरवानी ने बताया कि अमरकंटक से मां नर्मदा की जल लाने वाले कांवड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कांवड़ियो की बढ़ती संख्या को देखते हुए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश एवं निगरानी पर कबीरधाम जिला प्रशासन और जिला बोल बंम समन्वय समिति द्वारा कांवडियों की मूलभूत सुविधाओं, जैसे उनके ठहरने की व्यवस्था, भोजन, उनके प्राथमिक स्वास्थ्य की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं में भी विस्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button