Uncategorized
CG Crime News: कोरबा में व्यापारी की हत्या, कार लेकर फरार हुए बदमाश

कोरबा: CG Crime News कोरबा में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी की हत्या कर दी है। हत्या के बाद व्यापारी की कार लेकर बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह CSEB चौकी क्षेत्र के नए बस स्टैंड की घटना है।
बता दें कि साल 2024 विदा हो गया है, लेकिन इस साल के दौरान हुई अपराधिक घटनाओं पर नजर डालें तो ऊर्जाधानी में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही गया। चोरी डकैती समेत कई वीभत्स हत्याकांड हुए। जिसने सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। हत्या के ज्यादातर मामलों में अपनों ने ही अपनों का खून बहाया। तो एक मामला ऐसा भी सामने आया जब सऊदी अरब से गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बुलाकर उसके 17 टुकड़े कर दिए। एक बेटे ने वीडियो कॉल कर मां के सामने ही सुसाइड कर लिया। वहीं प्रशिक्षु डीएसपी पर भी मारपीट का आरोप लगा।