गुटाडीही में जिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बोरगांव/केशकाल । 22 दिसंबर को विकासखंड बड़ेराजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरगाव के आश्रित पारा गुटाडीही के युवाओं द्वारा आईपीएल के तर्ज पर जीपीएल जिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गांव के सरपंच सुखदाई नेताम विशिष्ट अतिथि नरेंद्र जैन सभापति राजस्व, विनोद नाग सभापति निर्माण, राजेश कैमरो, हीरा मरकाम, ब्रतलिन चक्रधारी, की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाडियो से परिचय प्राप्त किए।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नरेंद्र जैन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ीयों में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने और ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान कर बड़े आयोजनों में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जाना सराहनीय है।
इस प्रतियोगिता में जिले भर के लगभग 30 टीमें भाग लेगी जिसमें प्रथम पुरस्कार 10,001 रुपए नगद व ट्रॉफी एवं द्वितीय पुरस्कार 7,001 रुपए व ट्रॉफी, सहित अन्य पुरस्कार भी रखा गया है तथा प्रतियोगिता मेंं शामिल होने के लिए टीमों का प्रवेश शुल्क 650 रुपए रखा गया। आज उद्घाटन मैच मांझीपारा कोरहोबेड़ा एवं बैजनपुरी के बीच खेला गया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अर्जुन नेताम, लक्ष्मण नेताम, मानकु नेताम, वेदलाल सोरी, काहारू नेताम, पंचू नेताम सहित सभी ग्रामीण युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।