Chakubaji In Durg : फिर हुई चाकूबाजी की घटना, बदमाशों ने युवक को मारा चाक़ू, हैरान कर देगी वजह

दुर्ग: Chakubaji In Durg : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में आए दिन चाकूबाजी, कटरबाजी, लूट और हत्या जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस की कड़ी व्यवस्था के बीच भी अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
इस वजह से हुई वारदात
Chakubaji In Durg : मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवपारा में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। दरअसल, युवक अपनी बहन के साथ जा रहा था, तभी वहां मौजूद तीन युवकों ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की। इस बात से नाराज लड़की के भाई ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसपर चाकू से वार कर दिया। घटना में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।