Uncategorized

Kishtwar Road Accident: अनिंयत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, हादसे में चार लोगों की मौत अन्य दो लापता

Kishtwar Road Accident। Image Credit: ANI

किश्तवाड़। Kishtwar Road Accident:  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिनके तलाश के लिए बचाव अभियान शुरू किया है। सूचना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा, डीसी किश्तवाड़ राजेश शवन और एसडीएम डॉ. अमित भगत मौके पर पहुंचे।

Read More: Football Competition: फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कहा-‘खेलों को बढ़ावा देने किए जा रहे हर संभव प्रयास’

बता दें कि, शनिवार को बांदीपोरा जिले में एक बोलेरो सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था। इस हादसे में भारतीय सेना के चार जवानों की जान चली गई थी, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए थे। सूचना पर आपातकालीन सेवाएं तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया था।

बांदीपोरा में सेना का वाहन खराब मौसम और शून्य दृश्यता के कारण फिसल कर खाई में गिर गया था। हादसे में शुरुआत में दो जवानों की शहादत की खबर आई थी, जो बाद में बढ़कर चार हो। हादसा उस वक्त हुआ था, जब सेना का वाहन नियमित कार्य पर था। उसी दौरान फिसलन और दृश्यता में कमी के कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण खत्म हो गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा था।

Read More: Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में शामिल होने से पहले करें ये तैयारी, घूमने में नहीं होगी परेशानी 

Kishtwar Road Accident: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अभी-अभी यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में यात्रा कर रहे चार यात्रियों को मौके पर ही मृत पाए गए है। चालक समेत दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चला है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।” उन्होंने किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर से बात कर हादसे की जानकारी भी ली पुलिस मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को जानकारी देने की कोशिश कर रही है।

 

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button