Uncategorized

Threat to Journalist Sandeep Shukla: सलाखों के पीछे पहुंचा IBC24 के पत्रकार को धमकी देने वाला अधिकारी, पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार, हुआ था अवैध वसूली का खुलासा

Threat to Journalist Sandeep Shukla. Image Source- IBC24

रायपुरः Threat to Journalist Sandeep Shukla छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देने वाला वन विभाग का अधिकारी अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है। रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी नरेश चंद्र देवनाग को सिहावा से गिरफ्तार कर लिया है। संवाददाता संदीप शुक्ला ने वन विभाग के चेक पोस्ट में अवैध वसूली का खुलासा किया था, जिसके बाद आरोपी अधिकारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

Read More : Mahakumbh Organised in Waqf Board Land: ‘वक्फ बोर्ड की है जमीन जहां महाकुंभ का हो रहा आयोजन’ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने किया दावा

Threat to Journalist Sandeep Shukla बता दें कि धमतरी जिले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का खेल चल रहा था। IBC24 की टीम ने इस गोरखधंधे को उजागर किया। वन विभाग के चेकपोस्ट पर हर तरह के वाहनों से बिना किसी पावती या रसीद के 20 से 50 रुपए तक की वसूली की जा रही है। खास बात यह है कि ड्राइवरों को भी यह समझ नहीं आता कि उनसे यह रकम क्यों और किस आधार पर ली जा रही है। IBC24 ने अपने गुप्त कैमरे से इस अवैध गतिविधि का वीडियो बनाया है। फुटेज में साफ दिखा कि चेकपोस्ट पर बेधड़क तरीके से वाहन चालकों से पैसे वसूले जा रहे हैं। इससे बौखलाए अधिकारी पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी थी।

Read More : Urvashi’s Trolled For Dance Moves : उर्वशी रौतेला ने पिता की उम्र के एक्टर के साथ किया रोमांस! इस हॉट सीन को लेकर मचा बवाल, यूजर्स ने लगा दी क्लास 

खुलासे के बाद PCCF ने दिए हैं जांच के आदेश

IBC24 के खुलासे के बाद PCCF ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्हें वहां से हटा दिया गया है। वन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि IBC24 न्यूज चैनल में प्रसारित समाचार के अनुसार नरेश चन्द्र देवनाग, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद के द्वारा IBC24 न्यूज चैनल संवाददाता से अभद्र व्यवहार किया है, जो कि एक शासकीय सेवक के लिये कर्तव्य के प्रति अशोभनीय कृत्य है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के अनुसार शासकीय लोक सेवक को ऐसा कोई भी कृत्य नहीं करना चाहिए जो कि शासकीय सेवा में अशोभनीय हो। उक्त घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जॉच कर, तथ्यात्मक जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु उपनिदेशक उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व को आदेशित किया गया है। अतः नरेश चन्द्र देवनाग, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद को तत्काल प्रभाव से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, धमतरी वनमंडल के पद पर एतद् द्वारा पदस्थ किया जाता है।

प्वाइंट्स में ऐसे समझे पूरी खबर

नरेश चंद्र देवनाग को क्यों गिरफ्तार किया गया?

नरेश चंद्र देवनाग को IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। संदीप शुक्ला ने वन विभाग के चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का खुलासा किया था।

क्या खुलासा किया था IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला ने?

संदीप शुक्ला ने बताया था कि धमतरी जिले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली हो रही थी, जहां चेकपोस्ट पर वाहनों से बिना पावती या रसीद के 20 से 50 रुपए तक की वसूली की जाती थी।

क्या कार्रवाई की गई है IBC24 के खुलासे के बाद?

IBC24 के खुलासे के बाद, PCCF ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी अधिकारी नरेश चंद्र देवनाग को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

नरेश चंद्र देवनाग के खिलाफ और क्या आरोप हैं?

नरेश चंद्र देवनाग पर शासकीय कर्तव्य के प्रति अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप भी लगाया गया है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 का उल्लंघन है।

किस विभाग के अधिकारी थे नरेश चंद्र देवनाग?

नरेश चंद्र देवनाग वन विभाग के वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व, गरियाबंद के अधिकारी थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button