थाना -सरकंडा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत् नाबालिक बालिका दस्तयाब।

थाना -सरकंडा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत् नाबालिक बालिका दस्तयाब।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *रिपोर्ट के महज 24 घंटों के भीतर नाबालिक बालिका सहित आरोपी गिरफ्तार।*
♦️ *आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।*
*नाम आरोपी:-*
01. रामशरण धुरी पिता कुंजराम धुरी उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती महामाया मंदिर केपास लिंगियाडीह, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
*विवरण -*
02.01.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की दिनांक 01.01.2024 के शाम करीब 05/06 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जिसकी खाफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रही है, कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर अपहरण कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था कि दिनांक 03.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि अपहृत बालिका एक व्यक्ति के साथ है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल अपहृत बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर अपहृत बालिका को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर बताई कि रामशरण धुरी के साथ इंस्टाग्राम से जान पहचान हुआ था, जिससे मोबाईल से बातचीत होती थी, कि दिनांक 01.01.2025 को मिलने के लिए अपने घर बुलाया और शादी करने का प्रलोभन देकर अपने घर में ही दो बार शारीरिक संबंध बनाया है, पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी जाकर आरोपी रामशरण धुरी को पकड़ा गया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।