Uncategorized

कवर्धा नप चुनाव विश्लेषण

कवर्धा के नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज 21 दिसम्बर 19 शनिवार को मतदान पूर्ण होने के बाद दोनों ही दलोंं ने अपनी- अपनी जीत का दावा पेश किया है. वहीं मतदाताओं ने भी खुलकर मतदान किया है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला कहि कहि शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार देखने को मिली, तो कई बूथ ऐसे थे जहां सन्नाटा पसर गया था।
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच जहां कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. वहीं निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों ने भी दोनों ही दलों का समीकरण पूरी तरह से बिगाड़ते नजर आए है. प्रारंभिक रूझानों के अनुसार कांग्रेस पार्टी को अनेक वाडो में अच्छा जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं भाजपा को,कुछ वाडो मे बढ़त देखने को मिल रही है. कुछ वार्ड में बागी और निर्दलीय प्रत्याशियों का जोर भी देखने को मिला है. मिले रूझानों के अनुसार नगरपालिका कवर्धा की 27 सीटों में से कांग्रेस के खातें में 11 सीट जाती नजर आ रही है, तो वहीं भाजपा,कि,झोली में 12 सीटे मिलने की संभावना है. बची 4 सीटों में 2 से निर्दलीय प्रत्याशी हाथ मारते दिखाई दे रहे है,और वहीं 2सीटों पर भाजपा, कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तो 24 दिसंबर को ही होगा. मतगणना के बाद साफ हो जाएगा कि नगरीय निकाय चुनाव में किसकी सत्ता रहेगी और कौन विपक्ष में बैठेगा.पुलिस की तगड़ी ब्यावस्था के बीच शांति महोल मे मतदान हुआ ,नगर में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी जिससे जनमानस में एकता दर्शाता है।

चुनाव प्रचार में कवर्ध विधायक मोहम्मद अकबर व पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांगाव से विधायक डॉ रमन सिंह ने अपने2 प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे है परिणाम बतायेगा किसका पल्ला भारी है-अभिताब नामदेव सम्पदाक व श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष कबीरधाम

Related Articles

Back to top button