बेहद सस्ता मिल रहा है Mi का 108 मेगापिक्सल वाला प्रीमियम स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM Mi’s 108 megapixel premium smartphone is getting very cheap, will get 8GB RAM

शियोमी फ्लैगशिप डेज़ (Xiaomi Flagship Days) 7 दिसंबर से शुरू हो गई है. सेल पांच दिनों के लिए रखी गई है, और ग्राहक यहां से फ्लैगशिप फोन पर ऑफर दिए जा रहे हैं. जैसा कि नाम से पता चल रहा है इस सेल में कंपनी के फ्लैगशिप फोन पर ऑफर मिल रहा है. लेकिन बात करें कुछ बेस्ट ऑफर की तो सेल में Mi 11X प्रो 5G को अच्छी डील पर उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन पर ऑफर और कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स…
Mi 11X प्रो 5G की कीमत की बात करें तो लॉन्चिंग के समय इसके 8GB RAM+128GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये, और इसके 8GB RAM+256GB स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये रखी गई थी, लेकिन सेल में देखा जा रहा है कि इसे सिर्फ 31,499 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. Mi Exchange के तहत फोन पर 5000 रुपये की एक्सट्रा छूट दी जा रही है.
Mi 11X प्रो 5G के स्पेसिफिकेशंस…
ये फोन 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है, जिसके साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन मिलता है. इसका डिस्प्ले स्क्रैच रेसिस्टेंट है जो कि कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. ये फोन 20 मेगापिक्सल के फ्रंट शूटर कैमरे के साथ आता है.
ये एमआई फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो कि कंपनी के खुद की MIUI 12 से लैस है. इस फोन में HDR10+ का सपोर्ट है. Mi 11X Pro में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है.
कैमरे के तौर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.Mi 11X Pro 5जी में प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है.108 मेगापिक्सल वाला लेंस Samsung HM2 सेंसर है. फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन 4,250mAh बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.



