Uncategorized

UP New Traffic Rules: वाहन चालक सावधान… बार-बार कटा चालान तो रद्द हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, नए साल पर जारी हुआ फरमान

UP New Traffic Rules। Photo Credit: File

UP New Traffic Rules: नए साल के मौके पर योगाी सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है। जी हां.. उत्तर प्रदेश में अगर किसी गाड़ी का बार-बार चालान कटेगा तो गाड़ी मालिक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा।।सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर भी बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था करने को कहा है। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिए कि महाकुम्भ में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए पीआरडी व होमगार्डों की संख्या बढ़ाई जाए।

Read More: CG News: मंत्रालय में सचिवों और विभागाध्यक्षों की क्लास, लापरवाही बरतने वालों को सीएम साय ने दी ये नसीहत, कहा- मुस्तैदी से करें काम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 जनवरी तक हर हाल में बैठक संपन्न कर लें। 6 से 10 जनवरी तक सभी स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। दरअसल, ज्यादतर हादसे तेज स्पीड और सीट बेल्ट नहीं लगाए जाने की वजह से होते हैं, जिनमें गाड़ी में सवार लोगों की जान तक चली जाती है। बाइक सवार भी हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते। इतना ही नहीं 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी गाड़ी चलाते हुए देखे जाते हैं। बच्चों का गाड़ी चलाना उनके लिए तो खतरा है ही, साथ ही वो सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी जोखिम बन जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क हादसों में हर साल हो रही 23-25 हजार मौतें देश और राज्य की क्षति है। यह दुर्घटनाएं जागरूकता के अभाव में होती हैं। सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे, बल्कि इसे प्रदेश के सभी 75 जिलों में सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए।

Read More: Petrol Price News Today Latest: पेट्रोल 1, डीजल 3 रुपए हुआ महंगा, नए साल में आम जनता को लगा झटका, जानिए आज आपके शहर में क्या है रेट

सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि, किसी वाहन का बार-बार चालान होने पर लाइसेंस/परमिट निरस्तीकरण आदि की कार्रवाई की जानी चाहिए। इस कार्रवाई को अनिवार्य रूप से फॉस्टैग से जोड़ा जाए। सूचना, परिवहन व सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों की तरफ से अपील करने वाली होर्डिंग लगाई जाएं। इसे सभी 75 जिलों, 350 तहसीलों, 1500 थानों व सभी नगर निकायों के बाहर भी लगाया जाए। इसके अलावा स्कूलों-कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब की तर्ज पर प्रत्येक जनपद में रोड सेफ्टी पार्क बनाए जाएं। बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह समेत विभिन्न विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे।

Read More: PM Modi Meets Diljit Dosanjh: पीएम मोदी ने मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ से की मुलाकात, कहा – ‘गांव का एक लड़का अपनी लगन और मेहनत..’ 

FAQ About UP New Traffic Rules

अगर बार-बार चालान कटे तो क्या होगा?

बार-बार चालान कटने पर गाड़ी मालिक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। यह सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार लागू किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त ट्रैफिक नियम लागू करने और चालान प्रक्रिया को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

महाकुंभ 2025 में यातायात व्यवस्था कैसे सुधारी जाएगी?

महाकुंभ के दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए पीआरडी और होमगार्डों की संख्या बढ़ाई जाएगी और ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

चालान से बचने के लिए वाहन चालकों को क्या ध्यान रखना चाहिए?

वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें, और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं।

महाकुंभ प्रयागराज 2025 के लिए क्या तैयारियां हो रही हैं?

बेहतर यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, और सुविधाओं के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिसमें अतिरिक्त होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिस को शामिल किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button