कांग्रेस के बागी नेता को एसयूवी ने मारी टक्कर, पार्टी ने नहीं दिया था पत्नी को टिकट
कोरबा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कांग्रेस से बगावत करने वाले एक नेता सड़क हादसे का शिकार हो गए। घायल नेता का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है। जिले के बालको लालघाट वार्ड क्रमांक 34 से कांग्रेस पार्टी के पार्षद रहे देवीदयाल को पीछे से आ रही एसयूवी ने जोरदार टक्कर मारी। अपनी मोपेड पर सवार देवीदयाल छिटककर गिर पड़े। चेहरे और हाथ पर उन्हें चोटें आई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब देवीदयाल पोलिंग बूथ की तरफ जा रहे थे। फरार एसयूवी चालक की तलाश पुलिस कर रही है। देवीदयाल ने कांग्रेस पार्टी से इस बार के निगम चुनाव के लिए अपनी पत्नी को टिकट दिए जाने की मांग की थी। पार्टी ने बात नहीं मानी तो उन्होंने बगावत कर दी अब उनकी पत्नी इसी वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117