TMKOC Jheel Mehta Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू भिड़े, पत्नी को देख छलक पड़े दूल्हे राजा के आंसू

TMKOC Jheel Mehta Wedding Photos: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम सोनू भिड़े उर्फ झील मेहता ने 28 दिसंबर को अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड अदित्य दुबे से शादी रचा ली है। हिंदू रीति-रिवाज से कपल ने सात फेरे लिए। एक्ट्रेस ने वेडिंग वीडियो तीन दिन बाद सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। झील की आंखों में खुशी झलक रही तो अदित्य की आंखें उन्हें देख भर आई। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Read More: Adult Star Rae Lil Black Photos: बुर्का पहने बाजारों और मस्जिदों में ऐसा काम करती दिखी एडल्ट स्टार, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीरें
स्टेज पर इमोशनल हुए अदित्य
ये वीडियो वरमाला से लेकर सिंदूर दान और फेरों तक का है। इसके साथ ही दूल्हा और दुल्हन की दमदार एंट्री भी दिखाई। वायरल हो रहे वीडियो में झील सुर्ख लाल कलर का लहंगा चोली पहनी हुई हैं, साथ ही गले में हैवी चोकर हार, नाथ में नथ, मांगटीका और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहना है। वहीं, दूल्हे राजा अदित्य दुबे ने व्वाइट कलर की शेरवानी पहनी है। झील को स्टेज पर देखते ही आदित्य इमोशनल हो गए और उनके आंसू छलक पड़े, जबकि झील उनके आंसू पोंछते हुए और उनकी बलाएं लेती नजर आईं। झील और आदित्य का ये प्यार भरा वीडियो उनके फैंस को खूब भा रहा है।
Read More: Marathi Girl Sexy Video: भाभी की मदमस्त जवानी ने सोशल मीडिया में लगाई आग, गोरा बदन देख छूटे फैंस के पसीने, वायरल हुआ ये सेक्सी वीडियो
शादी में शामिल हुए करीबी रिश्तेदार
झील और अदित्य की शादी में कुछ करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल हुए। शादी को लेकर झील ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘हम दोनों बतौर पति-पत्नी नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। ये एक इंटीमेट शादी होगी। इसमें कुछ परिवार के और करीबी लोग ही शामिल होंगे।
View this post on Instagram
A post shared by Priya Parikh | Wedding Content Creation (@sociallydreaming)