Uncategorized

*स्पर्धा से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है: योगेश तिवारी*

*(ग्राम करही में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर किसान नेता बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल)*

 

बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करही में युवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधन में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह किसान नेता योगेश तिवारी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। यहां मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 5 हजार नगद किसान नेता योगेश तिवारी की ओर से दिया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए किसान नेता ने कहा कि इस तरह की स्पर्धा से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस दौरान आशीष, राजेश, अक्षय, संदीप खरे, पंच सद्रादत्त सोनवानी, सुगन, दशरथ, साधराम, प्रेमदास, शिवप्रसाद, हितेंद्र, सुखीदास मानिकपुरी प्रहलाद, नेतराम, गोपी, कल्याण, धर्मेंद्र, ललित, मोहन, महेश आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button