पंडरिया के 3 पंचायत में सरपंच पद के लिए आरक्षित जाति के मतदाता ही नहीं
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/12/logo1-Copy.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में तीन ग्राम पंचायत ऐसे है। जहां आरक्षित सरपंच पद के लिए आरक्षित जाति के कोई मतदाता ही नहीं है। पंडरिया जनपद पंचायत अंतर्गत कुम्ही, कांदावानी और पेंड्रीकला पंचायत में आरक्षित वर्ग का एक भी मतदाता नहीं है। ऐसे में यहां सरपंच पद के लिए कोई अभ्यर्थी नहीं होगा। ग्राम कुम्ही अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।
कुम्ही पंचायत क्षेत्र में दो आदिवासी का नाम है, जो शिक्षक व शिक्षिका है। इसी तरह कांदावानी ग्राम पंचायत मे केवल आदिवासी बैगा, धोबा व यादव समाज के लोग निवास करते हैं। पंचायत में सरपंच पद अनुसूचित जाति मुक्त के लिए आरक्षित है। सरपंच रामप्रसाद ने बताया कि इस पंचायत में कभी भी अनुसूचित जाति के लोग नहीं रहे हैं। लेकिन इसका आरक्षण अनुसूचित जाति के लिए कर दिया गया है। पंचायत में कांदावानी, बाहपानी, बंसाटोला, ढ़ेपरापानी, कान्हाखेरो, रुखमीदादर, छीरपानी, धुरसी, महारानीटोला, ठेंगटोला शामिल है। किसी भी गांव में अनुसूचित जाति के लोग नहीं रहते हैं। इसी तरह पेंड्रीकला में सरपंच पद अनुसूचित जाति मुक्त के लिए आरक्षित है। सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार मीरे ने बताया कि यहां एक भी आदिवासी परिवार निवासरत नही है। ग्रामीणों द्वारा आरक्षण बदलने की मांग की गई है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117