पंचायत चुनावों को लेकर निकाली लॉटरी, किसी के चेहरे पर छाई खुशी तो किसी के हिस्से में उदासी

सबका संदेश न्यूज़- गांवों की सरकार के गठन को लेकर तैयारियों के दौर की शुरुआत गुरुवार से शुरु हो गई। यहां एसडीएम कार्यालय में गांवों की सरकार बनाने के लिए सरपंच व वार्ड पंच के वार्डों को आरक्षित करने के लिए लॉटरी निकाली गई। इस दौरान बडी संख्या में लोगों का हुजूम इकट्ठा रहा। जैसे जैसे लॉटरी निकलती रही वैसे वैसे ही किसी के चेहरे पर खुशी तो किसी के उदासी छा गई। कई लोग तो ऐसे थे कि उनके मन माफिक लॉटरी नहीं निकलने पर उनकी पांच साल की मेहनत पर पानी फिर गया।
एसडीएम कार्यालय में सुबह 10 बजे एसडीएम पिंकी मीणा व विधायक जीआर खटाणा की मौजूदगी में सबसे पहले पंचायत समिति बसवा के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों की लॉटरी निकाली गई। लॉटरी निकलने की उत्सुकता इतनी थी कि सुबह से ही एसडीएम कार्यालय के बाहर गांवों से लोगों का पहुँचना शुरु हो गया। भीड़ को देख पुलिस जाप्ता एसडीएम कार्यालय के बाहर तैनात कर दिया। कार्यालय के सामने से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। गिने चुने लोगों को ही एसडीएम कार्यालय में जाने दिया। कार्यालय के अंदर भी लोग लॉटरी निकालने के कार्यक्रम को देखते रहे।
इस दौरान जैसे ही ग्राम पंचायत सरपंच पद व वार्ड पंच पद की लॉटरी निकली तो कुछ लोगों ने चुनाव लड़ने की तैयारी भी शुरु कर दी। यही नहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रत्याशियों बनाकर फोटो भी डाल दी। और लोगों से मत देने की अपील कर डाली। लॉटरी कार्यक्रम में कुछ लोग इस खुशी के साथ आए कि उनकी मन माफिक लॉटरी निकली तो वे निश्चित ही चुनाव लडेगे। इसके लिए ये लोग लगातार पांच साल से मेहनत कर रहे थे। लेकिन जैसे ही उनके मन माफिक लॉटरी नहीं निकली तो ये लोग उदासी के साथ लौट गए।
इस तरह आरक्षित हुई पंचायतें
पंचायत समिति बसवा
एसटी ग्राम पंचायत जावली का बाढ़, ऐचेड़ी
एसटी महिला ग्राम पंचायत झरवालों की ढाणी व गुल्लाना
एससी ग्राम पंचायत करनावर, पंडितपुरा
एससी महिला ग्राम पंचायत चौबड़ीवाला
ओबीसी ग्राम पंचायत चांदेरा
ओबीसी महिला ग्राम पंचायत कौलाना
जनरल- ग्राम पंचायत गुढ़ाआशिकपुरा, गुढ़ाकटला, मुही, बडियाल खुर्द
जनरल महिला ग्राम पंचायत लीलोज, केसरीसिंहपुरा, झांझीरामपुरा, बसवा व पाड़ला
पंचायत समिति बांदीकुई
एससी- ग्राम पंचायत गुढलिया, कोलवा, खूंटला।
एससी महिला- ग्राम पंचायत आभानेरी, पीचूपाड़ा कला, नारायणपुरा।
एसटी- ग्राम पंचायत गादरवाड़ा गूजरान, भांवता-भांवती।
एसटी महिला- ग्राम पंचायत रलावता।
ओबीसी- ग्राम पंचायत मूंडघिस्या, पामाडी
ओबीसी महिला- ग्राम पंचायत भांडेडा, नयागांव
सामान्य- ग्राम पंचायत अनंतवाड़ा, श्यालावास कला, नंदेरा, द्वारापुरा, प्रतापपुरा, कीरतपुरा।
सामान्य महिला- ग्राम पंचायत सोडाला, झूपड़ीन, ऊनबडगांव, पीचूपाड़ा खुर्द, देलाड़ी, अरनिया, धनावड़।
पंचायत समिति बैजूपाड़ा
एससी-ग्राम पंचायत हिंगोटा, महुखुर्द
एससी महिला-ग्राम पंचायत टुडियाना, धौलखेड़ा
एसटी- ग्राम पंचायत बालाहेडा, बावडीखेडा, पूंदरपाड़ा
एसटी महिला- ग्राम पंचायत बैजूपाड़ा, अलीपुर
ओबीसी- ग्राम पंचायत गगवाना
जनरल- ग्राम पंचायत बिवाई, बडियाल कला, मीनापाड़ा, नांगल झामरवाड़ा, नौरंगवाड़ा
जनरल महिला- ग्राम पंचायत गोलाड़ा, निहालपुरा, ढिगारिया भीम, लोटवाड़ा, खेडी, बालाहेड़ी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9525569117/9993199117