IBC24 Surguja Samvad: पोटा कैबिन में बच्चों की मृत्यु के मामले में गलत जानकारी देता है विभाग? IBC24 के सवालों में घिरे मंत्री रामविचार नेताम

रायपुर: IBC24 Surguja Samvad मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।
IBC24 Surguja Samvad सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम के चौथा सेशन दावे..वादे..इरादे में मंत्री रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और पत्थगांव विधायक गोमती साय के साथ चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री रामविचार नेताम से पूछा गया कि चर्चा पोटा कैबिन में बच्चों की मृत्यु के मामले में गलत जानकारी देता है विभाग? इस सवाल में मंत्री रामविचार नेताम घिरते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग उग्रवाद से प्रभावित रहा है। उस स्थिति में वहां आश्रम छात्रवास स्थापित करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। हमारी सरकार जब पहली बार 2003 में बनी, तो उस समय भी मेरे पास ये विभाग रहा। उस समय भी हमनें नीतिगत निर्णय लिया। जो नक्सली मूमेंट की वजह से बच्चों की भविष्य अंधकार में हो रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp