बिलासपुर एसपी संतोष सिंह के द्वारा थाना कोटा क्षेत्र पर पैदल फ्लेग मार्च कर पुलिस मौजुदगी का दिया संदेश

रतनपुर / बिलासपुर एसपी संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले का कमान संभालते ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में नशे के सेवन के विरूद्ध अभियान निजात के तहत लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। कार्यालय में डियूटी में अलावा स्वंय अन्य अधिकारियो के साथ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर लोगो में पुलिस मौजुदगी का संदेश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस कप्तान संतोष सिंह के द्वारा ग्रामीण एएसपी राहुल देव शर्मा और
आईपीएस अमन झा,
एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल अन्य अधिकारियो के साथ उत्तम साहू, थाना प्रभारी कोटा , कृष्णकांत सिंह
थाना प्रभारी रतनपुर, थाना प्रभारी कोनी ,थाना प्रभारी तखतपुर सहित पुलिस स्टाफ के थाना कोटा में रेलवे स्टेशन चौक बस स्टैंड चौक , नाका चौक ,, थाना रतनपुर में महामया चौक, बस स्टेंड, भीम चौक आदि चौराहो में पैदल फ्लेग मार्च कर आम जनता में विश्वास तथा अपराधियो को पुलिस की मौजूदगी का संदेश दिया हैं ।