Uncategorized

नूक्कड़ नाटक का मंच कर बच्चों ने दिया पर्यावरण बचाने संदेश

इलेक्ट्रानिक वेस्ट का रिसायकल कर उपयोग करने लोगों में फैलाई जागरूकता

भिलाई। हेरीटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण बचाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्कूली बच्चे लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए इलेक्ट्रानिक वेस्ट मटेरियल का रिसायकल कर उपयोग करने के लिए जागरूकता फैला रहे हैं। मंगलवार को हेरीटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के इन छात्र-छात्राओं ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर नूक्कड़ नाटक का मंच किया। नूक्कड़ नाटक के माध्यम से यहां स्टेशन में खड़े सैकड़ों लोगों को अपने इलेक्ट्रानिक वेस्ट मटेरियर को खुले में कही भी फेकने के बजाए। उसका फिर से उपयोग कैसे किया जा सकता है।

इससे पर्यावरण को और हम सब को क्या लाभ होगा। इस सब की जानकारी अपने नाटक के मंचन के माध्यम से दिया। बच्चों के नूक्कड़ नाटक का मंच देखने के लिए स्टेशन में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। सभी ने बच्चों के कला और इस प्रयास की काफी सराहना की। इसके बाद ये स्कूली छात्र शहर के अन्य लोगों को भी ई वेस्ट को रिसायकल कर उपयोग करने के लिए प्रेरित करने सिविक सेंटर में अपना अभियान चलाया। यहां पर जब बच्चों ने अपने नूक्कड़ नाटक का मंचन शुरू किया तो इन्हें देखने के लिए करीब 500 लोग की भीड़ लग गई। बच्चों ने सभी इलेक्ट्रानिक वेस्ट का फिर से उपयोगी बनाने के संबंध में जानकारी दी। लोगों को प्ररित किया। हेरीटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मनप्रित फूलमाली के मार्गदर्शन और प्रेरणा से कक्षा,8वीं और 9 वीं के छात्रों ने मंचन कर लोगों को इस अभियान से जोडऩे और ई वेस्ट का फिर से सदउपयोग करने के लिए जागरूक किया। इसके लिए छात्र-छात्राओं को शिक्षिका एकता शुक्ता और स्वेता शर्मा का भी पूरा सहयोग मिला। इन्ही के नेतृत्व में स्टूडेंट जागरूकता अभियान चलाना शुरू किए है।  स्कूल के स्टाफ यहांं उपस्थिति रहे। रेलवे स्टेशन में मंचन के लिए चीफ स्टेशन मैनेजर का पूरा सहयोग मिला।

Related Articles

Back to top button