#SarkarOnIBC24 : प्रदेश में माफिया शेर.. प्रशासन बार-बार ढेर, प्रशासन से तकरार.. ‘माफिया राज’ बरकरार
भोपाल : MP Sand Mafia News : मध्यप्रदेश का चंबल अंचल अपनी बंदूक संस्कृति के लिए मशहूर है, लेकिन एक चीज और है जिसके चलते चंबल के भिंड और मुरैना जिले सुर्खियों में छाए रहते हैं और वो है यहां का खनन माफिया। जिसकी दबंगई के आगे प्रशासन भी बेबस नजर आता है। खनन माफिया की ऐसी ही एक करतूत फिर सामने आई है। माफिया के गुर्गे वन विभाग की टीम से रेत से भरी ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। इस घटना पर सियासत फिर गरमा गई बीजेपी सरकार पर कांग्रेस ने निशाना साधा।
MP Sand Mafia News : मुरैना में रेत माफिया की दबंगई एक बार फिर खुलकर सामने आ गई। नेशनल हाईवे 44 पर पीछा कर रही वन विभाग की टीम पर माफिया के गुर्गे भारी पड़ गए। अवैध रेत से भरी ट्रॉली को ट्रैक्टर से अलग कर दिया। बाद में ट्रैक्टर भी संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब वन विभाग की टीम पहुंची तो माफिया के गुर्गों ने पथराव कर दिया। संख्या में कम होने के चलते वन विभाग का अमला भाग खड़ा हुआ। वहीं आरोपी जेसीबी बुलाकर अवैध रेत से भरी ट्रॉली अपने साथ ले गए।
इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश में अवैध खनन के मामले को तूल दे दिया। कांग्रेस सरकार पर हमलावर हुई तो बीजेपी को भी सरकार के बचाव के लिए आगे आना पड़ा।
MP Sand Mafia News : मुरैना में रेत माफिया की दबंगई की ये कोई पहली घटना नहीं है। बल्कि उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि कई बार पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अफसरों की वाहन चढ़ाकर हत्या तक कर चुके हैं। इसके पीछे कहीं ना कही अवैध खनन से होने वाली काली कमाई तो है ही। माफिया के राजनीतिक संपर्क और प्रशासनिक सांठ-गांठ से इंकार भी नहीं किया जा सकता। जब तक मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं दिखाई जाती। अवैध खनन की समस्या हल होती नहीं दिख रही।