Tilda-Newra News : तिल्दा थाने के सामने महिला ने दुधमुही बच्ची के साथ की आत्महदाह की कोशिश, गंभीर हालत में रेफर किया गया रायपुर
रायपुर : Tilda-Newra News : राजधानी रायपुर के तिल्दा थाना इलाके में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां तिल्दा थाना परिसर में एक महिला ने अपनी दुधमुही बच्ची समेत आत्महदाह करने की कोशिश की। इस घटना में महिला बच्ची समेत 20 से 30% तक झुलस गई। घायल महिला को इलाज के लिए तिल्दा के मिशन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।
महिला ने इस वजह से उठाया कदम
Tilda-Newra News : मिली जानकारी के अनुसार, तिल्दा नेवरा के वार्ड क्रमांक 15 निवासी महिला पति से विवाद के बाद बच्ची को लेकर खुद के साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर तिल्दा थाना परिसर पहुंची और गेट के पास खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली और थाने के अंदर जाने लगी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को देखा और आनन-फानन में आग को बुझाया। इस दौरान महिला और बच्ची दोनों झुलस गए। इसके बाद महिला और बच्ची को इलाज के तिल्दा के मिशन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, विवाद होने के पहले पति और पत्नी ने साथ में बैठकर शराब पी थी।