द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी का बोर्ड परीक्षाओं परिणाम शतप्रतिशत रहा।

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी का बोर्ड परीक्षाओं परिणाम शतप्रतिशत रहा।
छत्तीसगढ़
द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी ,संकुलकेंद्र बोहारडीह विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर(छ. ग.) का मुख्य परीक्षा परिणाम दिनाँक 24/05/2022 को छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम रायपुर (संस्कृत बोर्ड) छ. ग. द्वारा जारी किया गया।
विद्यालय प्राचार्य श्री कुंजल राम मरार ने बड़ी प्रशंसा से बताया कि इस वर्ष हमारे विद्यालय का मुख्य परीक्षा परिणाम 100 % रहा ,
श्री मरार ने आगे बताया कि बड़ी खुशी की बात है कि हमारे कक्षा 10वीं एवं 12वीं दोनों कक्षाओं के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।विद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन सभी बच्चों ने अपने मेहनत यह परिणाम हासिल कर विद्यालय को गौरान्वित किये है।कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम ——
हेमा 81.36,भूमिका 80.71,परमिला महादेव 78.43 ,ललीता 78.14, सधेलीन 75.56 ,धीरज महादेव 75.36,परमेश्वर महादेव 73.43
10वीं का परीक्षा परिणाम —
अपर्णा 73.86,अविनाश सूर्या 73, अमृता 71.57 ,देवमती 71 ,नेहा 70.50 ,ममता 69.71 ,कांति 68.86 ,मनीष कुमार 64.21 ,सुष्मिता 64.21.सभी बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐