भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आदिवासियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई

कांकेर: भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आदिवासियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है । आदिवासी युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे है और पुलिस मूक दर्शक बन कर बैठी है । श्री लाटिया ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस नेता अन्य प्रदेश में हुई दुष्कर्म की घटनाओं पर रोष जताते है और अपने ही प्रदेश की दुष्कर्म की घटना को छोटी मोटी बताते कानून व्यवस्था दुरुस्त होने का ढोंग करते है ।
श्री लाटिया ने केशकाल के धनोरा थानांतर्गत ग्राम ओड़ागावँ की युवती द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही न होने से व्यथित होकर आत्महत्या कर लेने पर कहा कि कांग्रेस सरकार में आदिवासीयो का उत्पीड़न बढ़ा है। आदिवासी समाज की एक युवती सामूहिक दुष्कर्म का शिकार होने के बाद महीनों न्याय पाने के लिये पुलिस का चक्कर लगाती रही परन्तु पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें बचाते हुए दुष्कर्म की शिकार युवती तो थाने के चक्कर लगवाए गए । अंततः पुलिस के रवैये से व्यथित होकर उक्त युवती ने आत्महत्या कर ली । श्री लाटिया ने कहा कि ये घटना मीडिया के माध्यम से बाहर भी नही आती यदि मृत युवती का पिता भी सामाजिक लोक लाज के भय से दुखी होकर आत्महत्या का प्रयास नही करता । श्री लाटिया ने पुलिस प्रशासन के रवैये की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस दुष्कर्म व अन्य आपराधिक घटनाओं पर गम्भीर नही है इसलिये प्रदेश की महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना लगातार हो रही है । पहले वाड्रफनगर कालेज छात्रा सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई फिर कोंडागांव में एक आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया और अब केशकाल के धनोरा में सामूहिक दुष्कर्म की महीनों बाद बाहर आई है जिसे पुलिस द्वारा दबा ही दिया गया था ।
श्री लाटिया ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि 15 साल बाद सत्ता मिलने से कांग्रेसी सत्ता के नशे में मदहोश हो गए है और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने से प्रदेश में निरन्तर अपराध बढ़ते ही जा रहा है । श्री लाटिया ने धनोरा की युवती व उनके घरवालों के साथ न्याय की मांग करते हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भुपेश बघेल सरकार से की है ताकि समाज मे अपराधियों के मन मे भय पैदा हो और प्रदेश की जनता भयमुक्त वातावरण में जी सके ।