Uncategorized

Netaji ON Air Hai: टीएस सिंहदेव के दादा के क्रियाकर्म के लिए नहीं थे घर में पैसे, पिता ने बेच दी थी कार.. सुनें ‘नेता जी ऑन एयर हैं’ में..

Netaji ON Air Hai

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के पहले उप मुख्यमंत्री और सरगुजा संभाग के दिग्गज कांग्रेस नेता ने IBC24 के खास कार्यक्रम ‘नेताजी ऑन एयर हैं’ में चैनल के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे से खास बातचीत है। (TS Singh Deo’s political journey and experience) इस भेंट-मुलाकात और चर्चा में टीएस सिंहदेव ने अपने परिवार, अपनी राजनीतिक यात्रा, बयान-विवाद पर विस्तार से बात करते हुए कई बड़े खुलासे भी किये है।

Read More: Jyotiraditya Scindia On PM Modi : ‘केवल पीएम मोदी को नहीं पूरे भारत को मिला है कुवैत का सर्वोच्च्य सम्मान’, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुवैत सरकार को कहा धन्यवाद

बेचनी पड़ी थी कार

टीएस सिंहदेव ने बताया कि, राजघराने में पैदा होने की वजह से अक्सर लोगों को लगता है कि उनका परिवार संपन्न है और कोई कमी नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि जब वह 15-16 वर्ष के थे तब उन्हें पता चला था कि दादा जी के अंतिम संस्कार के लिए घर की कार को बेच दिया गया था। वह बच्चे थे और इस पिता के फैसले से दुखी भी थे। उनके पास आज जो धन-संपत्ति है वह विरासती है। लोगों को राजपरिवार के वैभव की वजह से यह कमियां नहीं दिखाई पड़ती।

कांग्रेस ने हमेशा दिया मौक़ा

टीएस सिंहदेव ने बताया कि कांग्रेस उनकी मातृपार्टी है और कांग्रेस ने उनके परिवार के किसी न किसी सदस्य को 1952 से लेकर अब तक हमेशा टिकट देकर लोकसभा और विधानसभा में पहुंचाया। (TS Singh Deo’s political journey and experience) हालांकि 1977 के चुनाव में सिंहदेव परिवार का कोई सदस्य परिस्थितियों की वजह से चुनाव नहीं लड़ पाया था।

जोगी परिवार की वापसी पर राय

टीएस सिंहदेव ने जोगी परिवार और निष्कासित नेता बृहस्पत सिंह के वापसी पर भी IBC24 से चर्चा की है। उन्होंने बताया कि जब पार्टी पूछेगी तब उनके वापसी पर अपनी राय रखेंगे। लेकिन उनकी निजी राय यह भी है कि पार्टी में किसी को जल्दी बाहर करना और उन्हें फिर से लेना ऐसा नहीं होना चाहिए।

Read Also: Akhilesh Yadav Targeted BJP : ‘वो लोग जानबूझकर करती है बाबा साहेब का अपमान’, अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना 

साय सरकार के इस साल

टीएस सिंहदेव से सरकार एक साल पूरे होने पर भी राय पूछी गई। इस पर उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार में सब कुछ केंद्रीयकृत हो चुका था। (TS Singh Deo’s political journey and experience) लेकिन मौजूदा सरकार में इसके उलट नेतृत्व का बिखराव नजर आता हैं। देखें पूरी बातचीत सिर्फ आईबीसी24 पर..

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –

क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Related Articles

Back to top button