छत्तीसगढ़

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 9 फरवरी को प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन संस्कार ‌का आयोजन.

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 9 फरवरी को प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन संस्कार ‌का आयोजन.

रायपुर -: समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक बैठक आज श्री महामाया देवी मंदिर परिसर में संपन्न हुई.
बैठक के विषय में जानकारी देते हुये संगठन की प्रदेश सचिव श्रीमती अर्चना दीवान एवं प्रदेश प्रवक्ता ‌डा.श्रीमती आरती उपाध्याय ने बताया है कि प्रतिवर्ष अनुसार आगामी 2025 में 9 फरवरी को श्री महामाया देवी मंदिर सत्संग भवन में प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन संस्कार के अंतर्गत 51 ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार करवाया जायेगा. संगठन द्वारा उपनयन संस्कार के इस आयोजन का यह चौथा वर्ष है. 16 संस्कारों के अंतर्गत आने वाले इस दसवें संस्कार को यज्ञोपवित या जनेऊ संस्कार के नाम से भी जाना जाता है. इस संस्कार में बालक को पूरे विधि विधान के साथ जनेऊ धारण करवाया जाता है. प्राचीन धर्म ग्रंथों में यह कहा गया है कि इस संस्कार के बाद बालक को वेदों के अध्ययन करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है.
बैठक में संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पं.शैलेन्द्र रिछारिया एवं मातृशक्ति परिषद् की प्रांत प्रमुख श्रीमती प्रमिला तिवारी ने उपस्थित संगठन सहयोगियों से आयोजन संबंधी व्यवस्था की जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये प्रभारियों को प्रभार सौंपा.
बैठक में पं.संजय शर्मा, पं.विवेक दुबे, पं.श्रीकांत तिवारी, श्रीमती राजेश्वरी शर्मा, श्रीमती अमिता मिश्रा, श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती नमिता शर्मा, पं.अनुराग त्रिपाठी, पं.गौरव मिश्रा, पं.पृथ्वी दुबे, पं.अमित जोशी, पं.नितेश पांडेय, पं.तुषार पांडेय, सुश्री आयुषी शर्मा एवं डा.भावेश शुक्ला “पराशर” उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button