बेगार लगाकर उठाया जा रहा है, झिल्ली, पन्नी, और डिस्पोजल
नागरिकों से अपील, कोई भी व्यक्ति कहीं भी झिल्ली, पन्नी, डिस्पोजल न फेके-आयुक्त दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के स्वास्थ्य विभाग अमला ने आज शहर के विभिन्न 33 वार्डो के अनेक मैदान, खाली प्लाट, और रिक्त भूमि, व सडक किनारे आदि जगहों में बेगार लगाकर फेके गये झल्ली, पन्नी, डिस्पोजल कचरा को उठाकर सफाई किये। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा व सफाई सुपरवाईजरों को निर्देशित कर कहा है कि किसी भी वार्ड के मैदान, रिक्त भूमि, व्यक्तिगत खाली प्लाट आदि में कोई भी झिल्ली,पन्नी, और डिस्पोजल आदि दिखायी न देवें। उसे प्रतिदिन बेगार लगाकर धूल हटाने के साथ ही एक-एक झिल्ली,पन्नी, और डिस्पोजल आदि को चुन-चुनकर उठायें और वार्ड क्षेत्र की सफाई करें। उन्होंने आम नागरिकों से अपील कर कहा है कि शहर की सुन्दरता और स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर वार्डो की सफाई करायी जा रही है अत: अनुरोध है कि आप सभी अपने घरों, दुकान से निकलने वाले कोई भी कचरा, झिल्ली,पन्नी, और डिस्पोजल आदि को अपने घर क्षेत्र के किसी भी खाली प्लाट में न फेकें, कोई भी रिक्त भूमि, स?क नाली किनारे न डालें। कचरे के साथ झिल्ली, पन्नी, और डिस्पोजल आदि लेने के लिए निगम की कचरा गा?ी आप तक पहुॅच रही है उसमें कचरा देकर नगर निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें।