Sambhal Survey Latest Update : अब खुलेंगे कई राज.. संभल में खुदाई के वक्त मिली प्राचीन सुरंग और बावड़ी, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
संभल। Sambhal Survey Latest Update : यूपी के संभल में कई ऐतिहासिक चीजें मिलती जा रही हैं। प्रशासन की मौजूदगी में लगातार खुदाई का काम जारी है। इस बीच, चंदौसी के लक्ष्मण गंज क्षेत्र में शनिवार को हुई एक खुदाई के दौरान एक विशालकाय बावड़ी का पता चला है। जानकारी के अनुसार, यह इलाका 1857 के पहले हिंदू बाहुल्य था और यहां सैनी समाज के लोग निवास करते थे। हालांकि, वर्तमान में इस क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की आबादी अधिक है।
खुदाई करते समय संभल में मिली बावड़ी
46 साल पुराने एक मंदिर की खोज के बाद स्थानीय प्रशासन को लक्ष्मण गंज क्षेत्र के बावड़ी के बारे में शिकायत पत्र मिला था। इसमें दावा किया गया था कि यहां पहले बिलारी की रानी की ऐतिहासिक बावड़ी मौजूद थी। इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए।
संभल के कस्बा चंदौसी में प्रशासन को एक पुराने कुएं पर कब्जे की सूचना मिली। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलवाया तो कुएं के पास एक प्राचीन सुरंग मिली। इसके दाएं–बाएं कई कमरेनुमा इमारत मिली हैं। खुदाई चालू है। pic.twitter.com/Ud9ZNlJUjp
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 22, 2024
शनिवार को राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नक्शे के साथ मौके पर पहुंची। खुदाई शुरू होते ही जमीन के नीचे से प्राचीन संरचना उभरने लगी। नायब तहसीलदार ने बताया कि खुदाई में दो मंजिला इमारत दिखाई दी है। पुराने अभिलेखों में यहां एक बावड़ी, कुआं और तालाब का जिक्र मिलता है। अधिकारियों का कहना है कि इस बावड़ी में सुरंग मिलने की संभावना भी है। अभी मिट्टी हटाकर पूरी संरचना का अध्ययन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि, संभल में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते समय 46 साल पुराना शिव मंदिर मिला था, जिसकी साफ सफाई के बाद पूजा शुरू की गई थी। उसी के बाद से लगातार प्रशासन एक्शन मोड में है और संभल में कई मंदिर की जांच की जा रही है। एएसआई की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं इसी क्रम में कल्कि मंदिर में कूप की जांच की जाने वाली है।