भिलाई इस्पात संयंत्र ने निगम से लिया 4 लाख का स्टील का डस्टबिन उधार

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के पीएचडी विभाग ने नगर पालिक निगम, भिलाई से 25 स्टील का ड्रम उधार लिया है। गुरुवार को नगर निगम के स्टोर से यह ड्रम बीएसपी के पास पहुंचा। इनको टाउनशिप के प्रमुख बाजारों में लगाया जाएगा। मार्केट में जहां गंदगी अधिक फैला रहे हैं, वहां लगाया जाना है। वहीं पुराने ड्रम व बड़े डस्टबिन को हटा दिया जाएगा। इससे अधिक गंदगी नहीं फैलेगी और देखने में भी बेहतर नजर आएगा।
भिलाई टाउनशिप क्षेत्र को स्वच्छता की टीम बेहतर रेंकिंग दे, इस सोच के साथ यह प्रयास किया जा रहा है। टाउनशिप के सेक्टर-6, सिविक सेंटर जैसे प्रमुख मार्केट से ड्रम को हटाकर, वहां पर इन स्टील के ड्रम को लगाया जाएगा। जिससे मार्केट वाले कचरा इसमें ही डालें। स्टील के इन ड्रमों का चोरी न हो, इसका भी ध्यान प्रबंधन रख रहा है। इसके फ्रेम को एक फीट नीचे जमीन पर कांक्रीट से लगाया जाएगा। इसके साथ-साथ जिन दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हो, वहां इनको लगाने की योजना है। जिससे इन ड्रमों को कोई हाथ भी लगाए, तो कैमरे में कैद हो जाए। स्टील का उत्पादन करने वाले बीएसपी ने नगर निगम ने महंगा ड्रम लिया है। एक-एक जोड़े की कीमत करीब 16 से 17 हजार रुपए पड़ रही है। इस तरह से करीब 4 लाख का ड्रम लिया गया है। इसमें एक ड्रम में सूखा तो दूसरे में गीला कचरा को डालना है। मार्केट वाले शहर की स्वच्छता को लेकर कितने जागरूक हैं, यह ड्रम लगाने के बाद नजर आएगा।