खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मतदाताओ को अपने पक्ष में करने प्रत्याशियों द्वारा रात भर चलता रहा उपहार देने का कार्य

जनाधार वाले समर्थको को अपने पक्ष में मतदान कराने मिलाने की भी होती रही कोशिश

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम व कुम्हारी नगर पालिका सहित जिले के अहिवारा, धमधा, पाटन, उतई निकाय और भिलाई निगम के वार्ड 03 व 10 में उपचुनाव के तहत 21 अगस्त को मतदान कराने की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर हो चुकी है। इसके लिए मतदान दल रवाना हो चुके है। दूसरी तरफ ये चुनाव की अंतिम रात प्रत्याशियों के लिए कत्ल की रात रही। लगभग सभी वार्डों में प्रत्याशियों ने अपने अपने हैसियत के हिसाब से रूपये, साड़ी के साथ अन्य उपहार भी बांटे । कई वार्डों में इस दिन पकडाने के डर से एक दो दिन पहले ही अपना उपहार मतदाताओं तक पहुंचा कर अपेन पक्ष में वोट डालने के लिए कहते रहे । इस कुटनीतिक दांव खेलकर एक दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश होती रही और साथ में समर्पित जनाधार वाले कार्यकताओं को प्रलोभन देकर भी अपने पक्ष में मिलाने का कार्य किया गया।

कांग्रेस व भाजपा के चुनाव संचालन समितियों के नेता और प्रत्याशी कत्ल की रात के नाम से प्रसिद्ध मतदान दिवस से पहले ही रात विश्वसनीय कार्यकताओं को रतजगा करने की जिम्मेदारी दिये हुए थे और दोनो प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के अलावा खास पहुंचवालने निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों द्वारा उपहार न बांट पाये इसकी भी निगरानी करते नजर आये।

दुर्ग में प्रत्याशी कर रहे समर्थन का मनुहार

चुनावी शोरगुल थमने के बाद आज दुर्ग नगर निगम के सभी 60 वार्डों में बिना किसी तामझाम के प्रत्याशियों ने मतदाताओं से मेल मुलाकात करते हुए फिर एक बार समर्थन का मनुहार किया। दूसरी तरफ कांग्रेस व भाजपा के चुनाव में तैनात रणनीतिकार प्रत्याशियों से वार्ड के मोहल्लेवार रिपोर्ट लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देने में लगे रहे। इसके साथ ही अंतिम समीक्षा के बाद जिन वार्डों में नकारात्मक नतीजे की संभावना सामने आई है वहां नई रणनीति के साथ राजनीतिक पार्टी और उनके प्रत्याशी जोर लगाने में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button