केशकाल: तीन दिनों में लो वोल्टेज की समस्या दूर नही हुई तो किसान करेंगे चक्काजाम

कोंडागांव/केशकाल। जिला के केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केशकाल व बड़ेराजपुर ब्लॉक में लो वोल्टेज की समस्या से परेशान सैकड़ों की संख्या में किसानों व भाजपा के पदाधिकारियों ने आज सोमवार को केशकाल के रावनभाठा मैदान में एकत्रित होकर बैठक की। इसके पश्चात तहसील कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर के नाम पर नायब तहसीलदार व विद्युत कार्यपालन यंत्री के नाम पर सहायक कनिष्ठ अभियंता के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर तीन दिनों के भीतर समस्या का निराकरण न होने पर केशकाल थाना के सामने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि केशकाल व बड़ेराजपुर ब्लॉक में लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान हैं। पानी की समस्या से कई किसानों द्वारा खेतों में लगाई गई फसलें नष्ट होने के कगार पर हैं। इससे आक्रोशित किसानों ने विगत दिनों विश्रामपुरी तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की थी। लेकिन 05 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या दूर न होता देख बड़ेराजपुर व केशकाल ब्लॉक के सैकड़ों किसान आज सोमवार को रावनभाठा मैदान में एकत्रित हुए थे।
तीन दिनों में लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण करे विद्युत विभाग
केशकाल भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने कहा कि पिछले लम्बे समय से केशकाल व बड़ेराजपुर ब्लॉक के किसान भाइयों को लो वोल्टेज की समस्या से नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी सम्बंध में आज हमने तहसील कार्यालय में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण करने की मांग की है। साथ ही तीन दिनों के भीतर समस्या पूर्णतः खत्म न होने पर केशकाल बस स्टैंड में चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है जिसकी पूर्णतः जवाबदेही प्रशासन की होगी।
नवीन सर्किट निर्माण से 1-2 दिनों में दूर हो जाएगी लो वोल्टेज की समस्या- कार्यपालन यंत्री
इस सम्बंध में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री आर.के सोनी ने बताया कि हमने विश्रामपुरी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई देने के लिए कांकेर से 33 केव्ही की अतिरिक्त लाइन निकाली है। जिससे बड़ेराजपुर ब्लॉक में लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। तथा केशकाल क्षेत्र में लोड कम होने से यहां के लोगों को भी पर्याप्त मात्रा में विद्युत की सप्लाई मिलेगी। एक अतिरिक्त सर्किट निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, टेस्टिंग व क्लियरेंस का कार्य शेष है जो कि सम्भवतः कल तक पूर्ण हो जाएगा। इस नवीन सर्किट के आने से केशकाल में लोड कम हो जाएगा जिससे आगामी 1-2 दिनों में केशकाल व बड़ेराजपुर दोनों ही ब्लॉक मे पर्याप्त मात्रा में विद्युत सप्लाई मिलेगी साथ ही लो वोल्टेज, ओवरलोड, ट्रिपिंग आदि समस्याओं से निजात मिलेगी।
लो वोल्टेज के कारण किसानों की फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति करे विभाग- सेवकराम नेताम
इस दौरान केशकाल के पूर्व विधायक सेवकराम नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिजली सबसे अधिक उतपन्न होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ के किसान ही बिजली की वजह से सबसे ज्यादा परेशान है। सरकार स्वयं को किसान हितैषी बताती है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ेराजपुर, केशकाल ब्लॉक के सैकड़ों किसानों की धान, मक्का, सब्जी आदि की फसल लो वोल्टेज के कारण बर्बाद हो गयी है। हम मांग करते हैं कि लो वोल्टेज के कारण जिस जिस किसान की फसल बर्बाद हुई है, प्रशासन पटवारियों को भेज कर उसका मूल्यांकन करवाये तथा किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि दे। इस दौरान पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंजोरी नेताम, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता नेताम, भाजपा केशकाल मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष नवल मरकाम, महामंत्री नवदीप सोनी, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री चौधरी जायसवाल, बड़ेराजपुर मण्डल उपाध्यक्ष बुधसन नेताम, महामंत्री रविन्द्र पांडे, पूर्व जनपद सदस्य तोलूराम शोरी, धनराज पटेल, सत्येंद्र भेड़िया, ताराचंद सेठिया आदि मौजूद रहे।