देश दुनिया

MP में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, CM शिवराज ने कहा-सावधान रहने की है ज़रूरत Corona patients are increasing again in MP, CM Shivraj said – need to be careful

भोपाल. मध्य प्रदेश में थोड़े दिन राहत के बाद कोरोना (Corona) के मरीज फिर बढ़ने लगे हैं. ये खतरे की घंटी है और बेहद सावधान रहने की ज़रूरत है. अगर सतर्कता और सावधानी नहीं बरती तो फिर हालात बिगड़ सकते हैं. पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में आज फिर कोरोना के 43 नये मरीज (New Patients) मिले हैं.

कोरोना मरीज़ों के आंकड़े में गिरावट के बाद इनमें एक बार फिर बढोतरी दर्ज की गई है. हालांकि मरीजों की संख्या में इजाफा अभी न के बराबर है. लेकिन बढ़ती हुई संख्या फिर चिंता का सबब बनने लगी है. इसे देखते हुए सरकार भी अलर्ट पर है और आम लोगों को भी सावधान रहने की सलाह दी जा रही है.

हर हाल में कोरोना गाइड लाइन फॉलो करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के केस 33 तक रह गए थे. लेकिन उसके बाद 38 फिर 40 और आज 43 नए केस आए हैं. ये संख्या वैसे बहुत कम हैं फिर भी हमें चौकन्ना और सावधान रहना होगा. हम किसी भी हालत में कोरोना संक्रमण को प्रदेश में बढ़ने नहीं दे सकते. हमें तीसरी लहर से बचना ही है, हर व्यक्ति कोविड अनुरूप व्यवहार करे और कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन किया जाए.

हर जिले में बढ़ा संक्रमण
इंदौर जिले की समीक्षा में पाया गया कि जिले में दूसरे राज्यों से आए लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है. जिले में कोरोना के नये मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन 5 तक रह गया था. आज 12 नए केस आए हैं. जिले में लगभग 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं. भोपाल जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां प्रतिदिन प्रकरण 5 तक रह गए थे जो 30 जून को बढ़कर 10 हो गए. आज 6 नए केस आए हैं. बैतूल जिले में केस 0 तक रह गए थे. 1 जुलाई को 5 हुए और आज 3 केस आए हैं. जबलपुर जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां भी कोरोना के केस 0 रह गए थे जो अब 5 हो गए हैं

आज की स्थिति ?
शुक्रवार को सामने आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 43 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते 24 घण्टे में 8 लोगों की मौत दर्ज की गई है. हालांकि इस दौरान 53 मरीज ठीक भी हुए. इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 514 हो गयी है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button