Uncategorized

Indore News: MPPSC के सामने धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मिले उमंग सिंघार, कहा-‘अगले विधानसभा सत्र में रखेंगे भर्ती की मांग’

Indore News । Image Credit: IBC24

इंदौर।Indore News: इंदौर में एमपीपीएससी के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पहुंचे जहां पर उन्होंने अभ्यर्थियों से मुलाकात की। इस दौरान जिस अभ्यर्थी की तबीयत खराब थी उसके साथ बैठकर भी उसके साथियों से उसकी तबीयत की जानकारी ली। उमंग सिंगार ने पीएसएसी की तैयारी कर रहे सभी छात्रों को आश्वासन दिलाया कि, कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो वह भी आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

Read More: PM Modi In Kuwait: कुवैत में प्रवासी भारतीय समुदाय को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा-‘ मैंने यहां मिनी हिंदुस्तान देखा’ 

स्टूडेंट से मुलाकात करने के बाद मीडिया से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, कांग्रेस ने विधानसभा सत्र में ध्यान आकर्षण लाकर इस विषय को उठाने का प्रयास किया था, लेकिन विधानसभा सत्र 5 दिन का ही था। अगले विधानसभा सत्र में हम सभी अभ्यर्थियों की इस मांग को जरुर उठाएंगे मांग नहीं माने जाने पर सदन भी नहीं चलने देंगे और इस स्थगन लेंगे। सरकार को स्टूडेंट्स की मांग माननी चाहिए सरकार को आकर इन स्टूडेंट से बात करना चाहिए।

Read More: Girls Fighting Viral Video: दो छात्राओं के बीच कॉलेज परिसर में हुई मारपीट, एक-दूसरे को बाल पकड़कर पीटा, देखें वायरल वीडियो

Indore News: उन्होंने कहा कि,  कांग्रेस इस विषय पर राजनीति नहीं करना चाहती अगर सरकार इनकी सुनवाई नहीं करती तो हम भी स्टूडेंट के साथ मैदान में उतरकर धरना देंगे। नेता प्रतिपक्ष सिंगार ने कहा कि लगातार ये छात्र 4 दिन से धरने पर बैठे है यदि कोई भी केजुअल्टी होती है तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी । छात्रों के हित के लिए कलेक्टर से भी बात हुई है जिनकी तबियत खराब है उनके लिए व्यवस्था के लिए प्रसाशन से बात की है ।

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

Related Articles

Back to top button