पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बयान एल तरफ सरकार ने ईवीएम मशीन को बंद करके बैलेट पेपर से चुनाव करा रही
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बयान एल तरफ सरकार ने ईवीएम मशीन को बंद करके बैलेट पेपर से चुनाव करा रही भारतीयजनता पार्टी ने इसका विरोध किया संदेह बीजेपी ने किया है आज वो हो स्पस्ट हो गया है बैलेट पेपर प्राइवेट प्रेस में छप रहे है नहीं उसमे कोई सिक्योरिटी का इंतजाम है न ही कोई पेपर का हिसाब लिया गया कितना पेपर दिया कितना ख़राब हुआं है सरकार ने पेपर का टेंडर बुला करके वाटर मार्क लगा कर प्रिंटिंग प्रेस को दिया चुनाव होने 2 दिन पहले से सुरक्षा युगबोध प्रकाशन को छोड़ कर सभी बिना लाइसेंसे के मुद्रण खाना को मत पत्र छापने को दिया है कोई सिक्योरिटी इंतजाम नही है पूरे प्रदेश का यही हाल है सभी जगह बिना लाइसेंस प्राइवेट सेक्टर में बैलेट पेपर छापने को दिया गया है जो कि सरकारी छापा खानों में छपना चाहिए टेंडर देने से पहले किसी भी प्रकार की जाँच पड़ताल नहीं की गई है वहाँ सुरक्षा की व्यवस्था भी नहीं है जहाँ बेल्ट छाप रहे हैं वहाँ प्रशासन के कौनसा अधिकारी तैनात हैं इसका प्रशासन के पास कोई हिसाब नहीं है इसका सीधा मतलब है कि प्रदेश सरकार बैक डोर से चुनाव जीतना चाहती है इसका नज़ारा आज रायपुर में देखने को मिला बैलेट पेपर का टुकड़ा बैलेट पेपर लोगों के हाथों में है कूड़े करकट में बिखरे दिख रहे हैं मैं आज छापाखाना देखने गया था हाँ जो नज़ारा देखा उसके आधार पर हम निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117