खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

होली की आड़ में कोविड नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, Kovid rules will have to be violated heavily under the cover of Holi

एडीएम ने ली शांति समिति की बैठक: बताए कायदे
नेवई थाना में एकत्र हुए नागरीक
रिसाली /  सार्वजनिक रूप से होली खेलने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया हैं। कोरोना को लेकर उठाए इस कदम के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बाते एडीएम व नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने कही। वे बुधवार को नेवई टीआई भावेश साव द्वारा बुलाए शांति समिति की बैठक में शामिल हुए। थाना परिसर में एकत्र हुए जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक व व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से एडीएम ने कहा कि जिला में धारा 144 लागू हंै। ऐसी स्थिति में वे घर से बाहर न निकले। सार्वजनिक रूप से होली बिल्कुल न खेले। रंग गुलाल लगाने के फेर में कोरोना वायरस को आमंत्रण देना हैं। होली पर रंग गुलाल की जगह केवल बधाई देकर और दूर से अभिवादन स्वीकार कर मनाए। आयुक्त व टी आई भावेश साव ने इस दौरान कोविड नियमों की भी जानकारी दी। शांति समिति की बैठक में पूर्व पार्षद केशव बंछोर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, एल्डरमेन संगीता सिंह, फकीर राम ठाकुर, विलास राव बोरकर, अनुप डे समेत अन्य समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
टी आई ने दी चेतावनी
नेवई टी आई ने बैठक में जानकारी दी कि अगर कोई चंदा मांगता है, नशे की हालत में घुमता है, बाईक पर तीन सवारी घुमता है या फिर सार्वजनिक जगहों पर भीड़ जमा होती है तो वे तत्काल प्रतिघात्मक कार्रवाई कर उस व्यक्ति को जेल दाखिल कराएंगे।
इन नियमों का कड़ाई से करना होगा पालन
– त्योहार के दिन घर पर ही रहे।
– नशे की हालत में न निकले।
– घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाए।
– चार से अधिक की संख्या में एक जगह खड़े न हो।
– जबरदस्ती किसी से रंग न खेले।
– सर्दी, बुखार, खांसी की शिकायत हो तो किसी के संपर्क में न आए।
– फिजिकल डिस्टेंस का पालन करे।

दर्जन भर क्षेत्र में पुलिस की नजर
कोविड नियमों की अनदेखी और होली में हुड़दंग करने वालों के लिए पुलिस ने खास व्यवस्था की है। रिसाली निगम क्षेत्र में 2 दर्जन से ज्यादा जगहों पर पुलिस ने फिक्स प्वाइंट बनाया हैं। जहां पुलिस का पहरा रहेगा।
किलेबंदी चेकिंग में वसूले 4500
शांति समिति की बैठक के बाद नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के नेतृत्व में नेवई पुलिस और निगम के अधिकारियों ने विशेष मास्क अभियान चलाया। आजाद मार्केट चैक पर अधिकारियों ने किलेबंदी चेकिंग की। चैक को चारो तरफ से घेर कर वाहन चालक मास्क का उपयोग कर रहे है कि नही इस बात की पुष्टी की। इस दौरान 22 प्रकरण तैयार कर कुल 4500 रूपए जुर्माना वसूल किया गया। अधिकारियों ने जांच के दौरान बाजार क्षेत्र का भ्रमण भी किया। निगम ने टंकी मरोदा क्षेत्र में मास्क वितरण भी किया। मास्क अभियान टीम में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, उप अभियंता गोपाल सिन्हा, राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, स्वास्थ्य विभाग के सतीश देवांगन, बिरेन्द्र देशमुख व आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button