Uncategorized

Pushpa 2 Box Office Collection: अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी Pushpa 2, दो हफ्ते में की इतने करोड़ की कमाई

Pushpa 2 Box Office Collection| Photo Credit: Allu Arjun Instagram

मुंबई : Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। पुष्पा 2 ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने केवल 15 दिनों में 632.50 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है और अब यह 700 करोड़ के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। ‘पुष्पा 2’ ने सप्ताह 2 में शुक्रवार को 27.50 करोड़, शनिवार को 46.50 करोड़, रविवार को 54 करोड़, सोमवार को 20.50 करोड़, मंगलवार को 19.50 करोड़, बुधवार को 17 करोड़ और गुरुवार को 14 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 199 करोड़ का कारोबार किया।

यह भी पढ़ें : CG News: पत्नी के बार-बार मायके जाने और ईसाई धर्म अपनाने से दुखी पति ने की आत्महत्या

फिल्म ने पहले हफ्ते में की थी शानदार कमाई

Pushpa 2 Box Office Collection: फिल्म का पहला हफ्ता भी शानदार रहा था, जिसमें 8 दिनों में 433.50 करोड़ की कमाई हुई थी। अब ‘पुष्पा 2’ ने ‘स्त्री 2’ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ते हुए हिंदी सिनेमा में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस ऐतिहासिक सफलता के साथ, ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। सभी की नजरें अब तीसरे वीकेंड की कमाई पर टिकी हैं, जिससे उम्मीद है कि यह फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button