छत्तीसगढ़

अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 10 हज़ार से अधिक कावड़ियों और श्रद्धालुओं ने लिया प्रसादी भोजन

अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 10 हज़ार से अधिक कावड़ियों और श्रद्धालुओं ने लिया प्रसादी भोजन

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर अमरकंटक से कवर्धा तक मार्गों में भव्य सेवा और सुविधा व्यवस्था

कवर्धा, 20 अप्रैल 2025। सावन
मास के पावन अवसर पर मृत्युंजय आश्रम, अमरकंटक में कबीरधाम सहित अन्य स्थानों जिले के से आए लगभग 10,000 से अधिक कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्रसादी भोजन वितरित किया गया। इस विशाल धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जिला बोल बम समन्वय समिति तथा स्थानीय सेवा संगठनों द्वारा समर्पण भाव से सहयोग किया गया।इस आयोजन की सफलता का श्रेय छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्माको जाता है, जिनके निर्देश एवं विशेष पहल पर अमरकंटक से लेकर कवर्धा तक की कावड़ यात्रा मार्ग में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा ही सच्ची शिवभक्ति है। हमारा प्रयास है कि हर कावड़ यात्री को सुगमता, सम्मान और सुरक्षा का अनुभव हो। श्रावण मास में यह सेवा मेरा कर्तव्य और सौभाग्य है। इस भव्य आयोजन में जिला बोल बम समन्वय समिति के सभी सक्रिय सदस्यों, स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं, युवाओं और सेवा संगठनों ने पूर्ण निष्ठा और सेवा भाव के साथ योगदान दिया।
कबीरधाम से आए सैकड़ों श्रद्धालु जैसे ही मृत्युंजय आश्रम पहुँचे, वहाँ जिला बोल बम समन्वय समिति के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हर भक्त के चेहरे पर संतोष, श्रद्धा और कृतज्ञता का भाव झलक रहा था। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का सहयोग से यह केंद्र एक भक्ति तीर्थ में तब्दील हो गया है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में जो सेवा अभियान आरंभ हुआ है, वह राजनीति से ऊपर उठकर एक जनसेवा का उदाहरण बन गया है। अमरकंटक में जहाँ शिवभक्ति की गूंज है, वहीं सेवा की यह मिसाल भी सभी को भावविभोर कर रही है। यह केंद्र केवल भोजन और विश्राम का नहीं, बल्कि आस्था, सहयोग और सामूहिक चेतना का प्रतीक बन गया है।

Related Articles

Back to top button