एक दिन बाद होने वाले हैं नगरीय निकाय चुनाव, सभी दलों ने झोंकी अपनी ताकत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/12/IMG-20191220-WA0022-1.jpg)
एक दिन बाद होने वाले हैं नगरीय निकाय चुनाव, सभी दलों ने झोंकी अपनी ताकत
देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- आज से ठीक एक दिन बाद 21 दिसम्बर शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं जिसके एक दिन पहले 19 दिसम्बर की शाम को प्रचार प्रसार का शोर गुल थम गया
और अब 20 दिसम्बर को प्रत्याशी डोर टू डोर जनसपंर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। 19 दिसम्बर को कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झौकते हुए बाजे गाजे के साथ रैलियां निकाली और घूम-घूमकर घर-घर दस्तक दी और
अपनी अपनी पार्टी व प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।
अब से ठीक 21 घण्टे बाद नगर पालिका परिषद के 24 वार्डो के पार्षदों का भविष्य डोंगरगढ़ की 43200 मतदाता तय करेंगे। अब देखना यह है कि कल सुबह उठकर
मतदाता किस पार्टी के खाते में कितनी सीट डालता है या फिर एक बार इतिहास दोहराया जाता हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117