Uncategorized

UP Political Latest News : ‘प्रधानमंत्री का जिस दिन आदेश होगा, मैं तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा..’ योगी के मंत्री ने क्यों कहा ऐसा? केंद्रीय मंत्री की बड़ी बहन ने लगाया ये आरोप

UP Minister Ashish Patel Par Aarop | Source : Ashish Patel Twitter

लखनऊ। UP Political Latest News : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अपने विभाग में पदोन्नति में कथित अनियमितता के मामले को लेकर अपनी ‘राजनीतिक हत्या’ की साजिश का आरोप लगाया है और कहा है कि प्रधानमंत्री का जिस दिन आदेश होगा वह तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। प्राविधिक शिक्षा विभाग में 100 से अधिक व्याख्याताओं को नियम के खिलाफ पदोन्नत करने से आरक्षित वर्ग के वंचित रह जाने के आरोपों के बीच रविवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर आशीष पटेल ने यह प्रतिक्रिया दी।

read more : Today News and Live Updates 16 December 2024 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र.. पूर्व सांसद गोपाल व्यास को दी गई श्रद्धांजलि, देखें पल-पल की अपडेट 

UP Political Latest News : सोमवार से शुरू हो रहे राज्‍य विधानमंडल सत्र के बीच राजग के घटक दल के कोटे से आने वाले मंत्री के इस कदम से राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने रविवार देर रात ‘एक्‍स’ पर अपने पोस्ट में कहा, मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी ‘राजनीतिक हत्या’ की साजिश के तहत तथ्यहीन और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कर्मियों के हितों की रक्षा को लेकर उठाए गए कदमों का पूरे उत्तर प्रदेश को पता है।

प्रधानमंत्री का जिस दिन आदेश होगा, मैं तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा

पटेल ने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, सबको पता है कि इसके पीछे कौन है। आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे। ऐसे मिथ्या आरोपों से डरने वाले कोई और होंगे। अपना दल (एस) वंचितों के हक की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला। अपने अगले पोस्ट में प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने कहा, एक बात और, सामाजिक न्याय की जंग के लिए अपना दल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्व व माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के सानिध्य में 2014 में राजग का अंग बना था। प्रधानमंत्री का जिस दिन आदेश होगा, मैं तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।

अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन और अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पल्‍लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में विभागाध्यक्ष की सीधी भर्ती करने की जगह, कॉलेजों में कार्यरत व्याख्याताओं को पदोन्नत कर विभागाध्यक्ष बनाया गया है। आरोपों में कहा गया है कि अगर सीधी भर्ती से पद भरे जाते तो पिछड़े और दलित वर्ग को आरक्षण का लाभ मिलता, लेकिन 177 व्याख्याताओं को नियम के खिलाफ पदोन्नत करने से आरक्षित वर्ग वंचित रह गया।

FAQ Section : 

1. आशीष पटेल ने पदोन्नति मामले में क्या आरोप लगाए हैं?

आशीष पटेल ने अपने विभाग में पदोन्नति में कथित अनियमितता के मामले को लेकर अपनी ‘राजनीतिक हत्या’ की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री का आदेश हुआ तो वह तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

2. प्राविधिक शिक्षा विभाग में क्या आरोप लगाए गए हैं?

आरोप है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में 177 व्याख्याताओं को नियम के खिलाफ पदोन्नत किया गया, जिससे आरक्षित वर्ग के कर्मियों को उनके हक का लाभ नहीं मिला। आरोप है कि पदों को सीधी भर्ती से न भरकर, कार्यरत व्याख्याताओं को पदोन्नत किया गया।

3. “UP Political Latest News” में आशीष पटेल की साजिश से संबंधित क्या ताजा घटनाएं हैं?

आशीष पटेल ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ राजनीति की साजिश रची जा रही है और यह आरोप मीडिया और सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे हैं। उनके इस बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है।

4. पल्‍लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में क्या आरोप लगाए?

पल्‍लवी पटेल ने आरोप लगाया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में धांधली की गई है और नियमों के खिलाफ व्याख्याताओं को विभागाध्यक्ष पद पर पदोन्नत किया गया है, जिससे आरक्षित वर्ग के कर्मियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला।

5. आशीष पटेल का मंत्री पद से इस्तीफे का संदर्भ क्या है?

आशीष पटेल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री का आदेश हुआ, तो वह तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। यह बयान उन्होंने पदोन्नति मामले में अपनी ‘राजनीतिक हत्या’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button