सिविक सेंटर में राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
खादी वस्त्रों की खरीदी पर मिल रहा है ग्राहकों को 20 प्रतिशत का छूट
भिलाई। सिविक सेंटर के वेलडेक्स ग्राउण्ड में 18 दिसंबर से आगामी 12 जनवरी तक राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस खादी बाजार में छत्तीसगढ के अलावा विभिन्न प्रदेशों की खादी संस्थाओं के अलावा ग्रामोद्योग की इकाईयां भाग ले रही है। यहां पर सभी अपने अपने प्रदेश से खादी के नये डिजाईन में अपनी वस्तुए एवं उत्पाद लेकर पहुंचे है। खादी के इस प्रदर्शनी में छग प्रदेश की शुद्ध कोसा की साडिय़ां,शर्टिंग, डे्रस मटेरियल, बंगाल और उडि़सा की सिल्क साडिय़ों के अलावा खादी की नई किस्म की मश्लीन भी उपलब्ध है। इसके अलावा रेडिमेड शर्ट, कुर्ता पायजामा, जैकेट, बेडशीट, दरी, लूंगी, गमछा सहित अन्य कई प्रकार की वेरायइटियां उपलब्ध है। ग्रामोद्योग वस्तुओं में प्रमुख रूप से शहद, अगरबत्ती, शेम्पो, आयुवेर्दिक जड़ी बूटी एवं हर्बल उत्पाद की बडी मात्रा में सामग्रियों के अलावा अन्य कई प्रकार की उपयोगी वस्तुएं यहां मौजूद है। इस प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों को खरीदी करने पर ग्राहकों को विशेष रूप से 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।